जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय पिछले हफ्ते वेलेंटाइन डे पर रिलीज़ हुई। फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से काफी सकारात्मक समीक्षा मिली। लोग सभी एक्टर्स के प्रदर्शन से प्रभावित हैं| ज़ोया अख्तर ने अपनी फिल्म में सामाजिक मुद्दों को रैप के माध्यम से बयां किया है | मुख्य अभिनेताओं के साथ-साथ दर्शकों ने भी सहायक अभिनेताओं और उनके किरदारों की भी सराहना की है। इन्ही में से एक किरदार है मोईन का जिसे बेहद ही प्रतिभाशाली अभिनेता, विजय वर्मा ने निभाया है|
हाल में ही हिंदी रश डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए विजय वर्मा ने अपने किरदार के अलावा रणवीर सिंह और ज़ोया अख्तर के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बताया| जब हमने उनसे पूछा कि गली बॉय में मोईन का किरदार उन्हें कैसे मिला? इसपर विजय ने खुलासा किया, “ये रोल मेरे पास एक ऑडिशन के ज़रिये आया | उन्होंने मुझे एक ऑडिशन के लिए बुलाया; मैं गया और कुछ दिनों बाद उन्होंने मुझे बताया कि जोया मुझसे मिलना चाहती है। मैं एक्सेल के ऑफिस गया और मैं उससे मिला, जहाँ उसने मुझेथोड़े देर तक सीन के डायलॉग्स पढ़ने को कहे| फिर बाद में, मुझे एक कॉल आया कि मुझे इस भाग के लिए लॉक कर लिया गया है। कुछ दिनों के बाद मुझे स्क्रिप्ट भेजी गयी थी। स्क्रिप्ट पढ़कर मैं दंग रह गया| जोया के साथ काम करना एक सपना था क्योंकि वह हमेशा मेरी फेवरेट में से एक रही है। ”
विजय वर्मा के किरदार के अलग-अलग शेड्स हैं। एक दर्शक के तौर पर , आप उसके काम करने के तरीके को पसंद नहीं करेंगे , लेकिन आप ये जरूर समझते हैं कि वह कहाँ से आ रहा है। तो, विजय ने जिस किरदार को निभाया, उसे कैसे जज किया? इसपर उनका कहना था , “मैंने उस किरदार को उसकी दुनिया में वैसे ही देखा जैसे की वो है| जिस दुनिया में वो है, उसमें कोई सीमांकन नहीं है कि यह नैतिक रूप से सही है या नहीं। ये ऐसी दुनियां हैं जहाँ जीना है और ये कि आपके पास खाने के लिए खाना है या नहीं| एक तरफ वो गराज में काम करता है वहीं इसके पीछे वो ड्रग्स बेचता है और गाड़ियां चुराता है| इसलिए, उसके किरदार की कई परतें हैं। इसलिए इस आदमी का सीन समझ पाना बहुत मुश्किल है। मुख्यतः वह सिर्फ एक ऐसा आदमी है जो जीने की कोशिश कर रहा है| और उसे पैसे की जरुरत है तो वो कुछ भी करने को तैयार है |
“जब मैं शूट कर रहा था तो मैं इस किरदार के लिए एक वकील बन गया। मैं कहीं से भी बाल श्रम का प्रचार नहीं कर सकता। लेकिन जब मैं ये पार्ट कर रहा था, तो मैं इसके प्रति वफादार रहा था। मैं सिर्फ सच दिखना चाहता है|’
विजय वर्मा की मोईन और रणवीर सिंह की मुराद ने फिल्म में सबसे अच्छे दोस्त का किरदार निभाया है| जिनके अपने-अपने मतभेद भी थे। तो, रणवीर सिंह के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा? इसपर विजय वर्मा का कहना था , “यह शायद मेरे जीवन के सबसे समृद्ध अनुभवों में से एक था। रणवीर बहुत ही उदार और कहानी के प्रति प्रतिबद्ध थे। मुझे इस तरह के शानदार अभिनेता के साथ एक फ्रेम में रहकर सम्मानित महसूस हुआ। मेरे कई सीन्स अच्छे थे क्योंकि रणवीर सिंह ने मेरे साथ कॉपरेट किया था|”
मॉनसून शूटआउट एक्टर ने निर्देशक ज़ोया अख्तर की प्रशंसा करते हुए कहा, “ज़ोया सबसे सेंसेटिव और सबसे ज्यादा सपोर्टिव डारेक्टर हैं। वह अपनी वर्किंग स्टाइल में बहुत ही डेमोक्रेटिक है| वह सुनिश्चित करती हैं कि हर किरदार की एक अपनी आवाज़ हो| वह राय और प्रतिक्रिया के लिए हमेशा तैयार रहती हैं | कई बार मैंने फिल्म में अपने किरदार में इम्प्रोवाइज किया| कभी-कभी, रणवीर और मैं कुछ बदल देते थे और वो इसके बारे में सोचती थी| मैं अपने किरदार में जो करना चाहता था उन्होंने करने दिया|
गली बॉय पहले से ही हिट है। तो, फिल्म की सफलता के बारे में उनका क्या कहना है? विजय वर्मा ने अपनी खुशी को साझा करते हुए कहा, “मैं बहुत आभारी हूं और मैं बहुत विनम्र और प्यार महसूस कर रहा हूं। मेरे पूरे करियर में कभी भी इस तरह का अनुभव नहीं थी। मैं आभारी हूं और साथ ही साथ, मुझे बस उम्मीद है कि यह प्यार और सफलता आती रहे। मैं उन लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो मेरे पास पहुंचे। ”
क्या आपको फिल्म में मोइन के रूप में विजय वर्मा की एक्टिंग पसंद आयी? नीचे कमेंट्स में बताना मत भूलिए |