एक्सक्लूसिव: होली 2019 में कैसे रखें अपने बालों और स्किन का ख्याल, पढ़ें सना खान के ब्यूटी टिप्स

होली में सभी के पास एक ही सवाल होता है कि अपने स्किन और बालों का ख्याल कैसे रखें? तो पढ़ें सना खान के ये टिप्स सिर्फ हिंदी रश डॉट कॉम पर

सना खान (हिंदीरश)

हर साल की तरह इस साल भी हर्ष और उल्लाह का त्यौहार होली आ गया है| होली खेलने के लिए यूँ तो देशभर में लोग बहुत ही एक्साइटेड होते हैं लेकिन उन्हें इस बात की टेंशन होती हैं कि आखिर वो अपने स्किन और बालों का ख्याल कैसे रखें? तो आपकी इस परेशानी को सुझाएंगी बिग बॉस 6 की रनरअप रह चुकी सना खान| हाल में ही उन्होंने हिंदी रश डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत में स्किन और हेयर केयर के जरुरी टिप्स दिए है| यहां पढ़ें सना खान के ये टिप्स-

1. होली के पक्के रंगों से बचें| ये जरूर देखें कि आप सही रंगों के साथ होली खेल रहे हैं या नहीं? चाहें वो दोस्तों के साथ हो या भाई-बहनों के साथ|

2. इसी के साथ बालों के लिए, आप तेल लगाकर जाइये| मुझे पता है कि तेल लगाकर जाना किसी को अच्छा नहीं लगता है लेकिन आप ग्रीस फ्री आयल लगा सकते हैं ताकि कलर आपके बालों में चिपक ना जाए|

3. स्किन के लिए आप अच्छे प्रोडक्ट्स लगा सकते हैं| उसे अच्छे से मोश्चराइज़ कर सकते हैं और प्राइमर लगा सकते हैं| खासकर सनस्क्रीन लगाइये| मुझे लगता है लोग यही मिस कर जाते हैं| लोग सुबह से लेकर दोपहर तक होली खेलते हैं तो रंगों से ज्यादा वो टैन हो जाते हैं तो उन्हें सनस्क्रीन का स्प्रे अपने पास रखना चाहिए| ताकि आप अपने बॉडी पर तुरंत स्प्रे कर सको| मैं हर साल ये टिप्स अपने दोस्तों को देती हूँ|

4. जब हम स्कूल में थे तो देखा करते थे कि लोगों का फेस तो क्लीन होता था लेकिन कान ब्लू कलर के होते थे| तो हम समझ जाते थे कि इसने खूब रंग खेला है| लेकिन अब कलर भी अच्छे हो गए हैं ऑर्गेनिक हो गए हैं जो जल्दी निकल जाते हैं| लेकिन फिर भी अगर रंग नहीं निकलता तो घस-घस के नहाइये|

5. भले ही हम कितना भी एडवांस हो जाएँ लेकिन लोगों को कल्चर ही पसंद आता है| तो लोगों को आप कितना भी बोल दो लोगों को होली कलर्स से ही खेलना अच्छा लगता है| बस हमें ये देखना चाहिए कि अच्छे रंग हों|

6. होली पार्टीज़ में जानें के लिए आपको अपबीट मेकअप करने से बचना चाहिए| नेचुरल मेकअप करिये| क्योंकि आप काजल नहीं लगा सकते क्योंकि आप भुत की तरह दिखने लगोगे| अगर सॉलिड लिप कलर भी होगा तो बहुत ज्यादा लगेगा क्योंकि आपके फेस पर बाकी के कलर्स लगे होंगे तो बेहतर यही होगा कि आप कम से कम मेकअप में जाएँ|

7. होली में वाइट कलर की ड्रेस पहननी चाहिए क्योंकि इससे आपके ऊपर जो रंग लगेंगे वो खुलकर दिखेंगे|

यहां देखिये हिंदीरश का ये एक्सक्लूसिव वीडियो-

 

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।