एक्सक्लूसिव: टीवी इंडस्ट्री में विवियन डीसेना ने पूरे किए 11 साल, कहा- लाइफ में इस चीज को चाहता हूं बदलना

एक्टर विविन डीसेना ने सीरियल प्यार की एक नई कहानी और मधुबाला: एक इश्क एक जूनून के अंदर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने में कमी नहीं रखी। यहीं वजह है कि सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहने के बावजूद भी उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है।

विवियन डीसेना का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू (इंस्टाग्राम)

सीरियल कसम से के जरिए छोटे पर्द पर 11 साल पहले एक्टर विवियन डीसेना ने कदम रखा था। इस वक्त वो सीरियल शक्ति अस्तित्व के एहसास के अंदर हरमन की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। सीरियल प्यार की एक नई कहानी और मधुबाला: एक इश्क एक जूनून के अंदर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने में विविन डीसेना ने किसी भी तरह की कमी नहीं रखी थी। यहीं वजह है कि सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहने के बावजूद भी उनकी फैन फॉलोइंग बेहद ही जबरदस्त है। हाल ही में टीवी इंडस्ट्री में उनके 11 साल पूरे होने पर हिंदी रश डॉट कॉम सहयोगी पिंकविला ने उनके साथ कुछ खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपने पसंदीदा करैक्टर और बाकी चीजों के बारे में खुलकर बताया। आइए आप भी पढ़िए उनके साथ बातचीत का खास सिलसिला-

प्रश्न: कसम से सीरियल से लेकर शक्ति अस्तितव के एहसास की तक आपने कई सारे रोल निभाएं हैं। सारे रोल एक दूसरे से बिलकुल अलग रहे। इसके साथ ही अपने रियलिट शो और डांस शो में किए। ऐसे में आप और क्या हासिल करने की ख्वाहिश रखते हैं? क्या आपके पास इसको लेकर कोई लिस्ट है?

विवियन: मेरे पास कोई लिस्ट नहीं है। मैं जर्नी में विश्वास करता हूं और मैं सिर्फ रास्ते पर चल रहा हूं। मैं सिर्फ अपना काम कर रहा हूं और इसके लिए अपना बेहतर
देने का प्रयास कर रहा हूं। मैं अपने फ्यूचर की प्लानिंग नहीं बनाता हूं। मैं एक समय में एक ही दिन जीता हूं। अच्छा होना जरुरी है लेकिन और अच्छा होना उससे भी ज्यादा जरूरी ।

प्रश्न: आमतौर पर एक्टर बहुत सारे रोल एक जैसे करते-करते थक जाते हैं। ऐसे में क्या आपको कभी-कभी ये लगता है कि यह बोरिंग काम हो जाता है? क्या आप इससे कुछ अलग करने की इच्छा रखते हैं?

विवियन: मुझे ऐसा नहीं लगता है। मैं हमेशा से ही नए रास्तों के लिए तैयार रहता हूं, लेकिन उसी दौरान मेरा करियर जिस तरह से शेप ले चुका है, मैं उससे भी संतुष्ट रहता हूं। मुझे कुछ वेब सीरीज के ऑफर भी दिए गए थे, लेकिन मुझे स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई। ऐसे में यदि करैक्टर या सबजेक्ट अच्छे होते है तो मैं उसे जरूर करुंगा।

प्रश्न: अभय रायचंद, हरमन और ऋषभ में से कौन सा करैक्टर आपको पसंद है?

विवियन: वे सभी मेरे दिल के करीब हैं क्योंकि उन्होंने मेरे दिल में जगह बनाई हुई है। हालाँकि, मधुबाला के ऋषभ कुंद्रा का करैक्टर मुझे काफी पसंद हैं क्योंकि उसके अंदर बहुत सारे शेड्स हैं और वे जो सही है उसके हमेशा खड़ा रहता है?

प्रश्न: यदि आप अपने करियर के बारे में कुछ बदलना चाहते है, तो वह क्या होगा? आपके मुताबिक 11 सालों में आपकी सबसे बड़ी उपलब्धि और पछतावा क्या रहा है?

विवियन:  मैं हर दिन भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं जो उन्होंने मुझे दिया। इसके साथ ही मैं अपने फैंस का भी शुक्रिया करता हूं। मैं अपनी लाइफ में कुछ भी नहीं बदलना चाहता हूं। साथ ही मैं जर्नी में विश्वास करता हूं। इसलिए मुझे कोई पछतावा नहीं होता है मेरी लाइफ की सबसे बड़ी उपलब्धि मेरी मां का मुझे पर गर्व होना है। वह हमेशा ये दिन देखना चाहती थी जब लोग उन्हें मेरी मां के रुप में पहचाने। हर माता-पिता का सपना एक जैसा ही होता है। वो मुझे दुनिया में लाई और मैंने उन्हें गर्व महसूस कराया। यहीं चीज मेरे लिए बड़ी उपलब्धि साबित हुई है।

 प्रश्न: आप पैसों और पोटेंशियल रोल में से किस को चुनेंगे?

विवियन: मैं पोटेंशियल रोल का चुनूँगा।

 प्रश्न :क्या बाकी एक्टरों की तरह आपके भी बॉलीवुड में एंट्री के कोई चांस  है? आप टीवी के बारे में क्या बदलना चाहेंगे?

विवियन: अभी तक, मुझे बॉलीवुड से कोई ऑफर नहीं मिला है, लेकिन यदि मुझे कोई रोल मिलता है तो मैं उसे अच्छे से करूंगा। मैं टीवी करके खुश हूं। हालांकि मैं बिजी शेड्यूल को बदलना चाहूंगा। तकनीकी रूप से काम का समय 8 घंटे का होना चाहिए न कि 12, यदि आप देखते हैं कि लोग 12 घंटे काम करते हैं और 4 घंटे की ट्रेवलिंग करते हैं क्योंकि सेट बहुत दूर होता है। मैं 3-4 घंटे ट्रेवलिंग करता हूं और कभी-कभी ट्रैफिक के ज्यादा टाइम भी लग जाता है। इसलिए हम अपना आधा दिन काम पर बिताते हैं और इस तरह हमें अपनी प्राइवेट लाइफ के लिए टाइम नहीं मिलता।

प्रश्न: विवियन डीसेना को टीवी पर क्या चीज अलग बनाती है?

विवियन: मैं जैसा हूं वैसे ही रहता हूं।कोई दिखावा नहीं करता मेरा कॉम्पिटिशन खुद से ही रहता है।

प्रश्न:आप अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में काफी कम बात करते है? ऐसे में आप इसके बारे में क्या कहेंगे?

विवियन: मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं करता। पर्सनल लाइफ पर्सनल ही रहनी चाहिए। एक्टर का सब कुछ पब्लिक करने के लिए हो सकता है।

यहां देखिए विवियन डीसेना  की तस्वीरें

शक्ति सीरियल में विवियन डीसेना 

यहां देखिए टीवी की बड़ी खबरें…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।