एक तरफ जहां टीवी इंडस्ट्री में टीवी सीरियल आते हैं और थोड़े ही समय में ऑफ एयर चला जाते है ऐसे में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के रोशन सोढ़ी और भाभी जी घर पर हैं की भाबीजी और तिवारीजी ने हाल में ही इस बात का खुलासा किया है कि उनका शो सालों साल चलने की वजह क्या है? यहां पढ़ें हिंदी रश डॉट कॉम को दिया उनका ये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, जहां उन्होंने अपने अपने शो की ख़ासियत बताई है|
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के रोशन सोढ़ी गुरुचरण सिंह ने बताया…
हमारी पूरी टीम आज भी एक साथ ही इम्प्रोवाइजेशन करते हैं पैशेनेटली काम करते हैं और ध्यान रखते हैं कि हम पहले से बेहतर कर सके क्योंकि हमें 11 साल हो गए हैं 2700 से ज्यादा एपिसोड्स कर चुके हैं| लोगों का बहुत प्यार मिलता है 3 साल के छोटे बच्चे भी और बूढ़े भी तो हम इस बात का ध्यान रखते हैं कि पूरी फैमिली एक साथ बैठकर हमारा शो देख सके| हँसे गुदगुदाए और एक मैसेज भी दे सकें |
भाबीजी घर पर हैं के ‘तिवारी जी’ रोहिताश गौड़ ने बताया…
हम भी चर्चा करते हैं कि तारक मेहता जैसा शो इतने लम्बे समय से चल रहा है उतने ही पैशन के साथ| लोग काम कर रहे हैं| राइटर्स भी उसी लगन के साथ लगे हुए हैं और टीआरपी पर कोई असर नहीं पड़ा है|
भाबीजी घर पर हैं की ‘भाभी जी’ शुभांगी आत्रे…
यही खासियत हमारे शो की भी है भाभीजी में हम भी इस बात का इंतज़ार करते हैं कि हमारा कॉल टाइम कब आएगा और हम सब सेट पर कब जायेंगे क्योंकि ये हमारे लिए पिकनिक है हम मस्ती करते हैं| दरअसल हम शूटिंग नहीं करते हैं मस्ती करते हैं एक दूसरे की टांग खींचते हैं और 12 घंटे कब बीत जाते हैं पता ही नहीं चलता है| तो अब 4 साल हो गए हैं और हम आज ही बात कर रहे थे कि वक़्त कहाँ चला गया है पता ही नहीं चलता है और ये अच्छी बात है कि ऐसा महसूस होता है और इसका क्रेडिट हमारे डायरेक्टर और राइटर्स को जाता है|
इंडियल आइडल में पहुंची तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम, वीडियो में देखिए आगे क्या हुआ…