एक्सक्लूसिव: महिला दिवस पर जूही परमार ने कहा- आत्मनिर्भर होने की वजह से ले सकी लाइफ के जरूरी फैसले

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2019 के अवसर पर जूही परमार ने हिंदी रश डॉट कॉम को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा है कि महिलाओं को होना चाहिए आत्मनिर्भर क्योंकि... यहां पढ़ें पूरी खबर

जूही परमार (इंस्टाग्राम)

जूही परमार ने कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन में कुमकुम का किरदार निभा कर घर घर में अपनी पहचान बनाई| उन्होंने बिग बॉस 5 का ख़िताब भी अपने नाम किया था| जूही को उनके शानदार किरदारों के अलावा खुलकर बोलने के लिए भी जाना जाता है| बिग बॉस के घर में लोगों ने उन्हें और अच्छे से जाना और पहचाना| आज हिंदी रश डॉट कॉम के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए उन्होंने महिला दिवस पर एक खास मैसेज दिया है|

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जूही परमार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से स्ट्रांग होने की बात कही है, उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘मैं हर औरत को यही कहना चाहूंगी कि ईश्वर ने उन्हें औरत बनाया है यही उनकी सबसे बड़ी शक्ति है| हम खुशकिस्मत हैं कि हम एक नयी जान को जन्म दे सकते हैं | उसका ज़िन्दगी भर ख्याल रख सकते हैं| तो हम अपना ख्याल डेफिनेटली रख सकते हैं तो हमें किसी पर डिपेंड रहने की जरुरत नहीं है|’

महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर रहने के सवाल पर उन्होंने कहा… 

आर्थिक रूप से इंडिपेंडेंट रहना बहुत ही जरुरी है मेरे हिसाब से क्योंकि अगर कोई औरत इंडिपेंडेंट रहती है तो उसे अपने फैसले खुद लेने का अधिकार होता है| उसे किसी से दबकर नहीं चलना पड़ता है| उसे अपनी इच्छाओं को मारकर किसी के दबाव में अपना जीवन जीने की जरुरत नहीं पड़ती| इसलिए मैं हर औरत को यही कहूँगी कि भले ही वो कितने भी अच्छे घर से हो उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत होना चाहिए|

इसके अलावा जूही परमार ने अपनी जर्नी से क्या सीखा है? उन्होंने कहा, “मैंने भी अपनी जर्नी से भी यही कहूँगी कि मेरे जीवन में मेरा इंडिपेंडेंट और आत्मनिर्भर होना बहुत ही महत्वपूर्ण फैक्टर रहा जब मुझे अपनी ज़िन्दगी के कुछ जरुरी और महत्वपूर्ण फैसले करने पड़े|” तो मैं यही कहूँगी कि आप सभी को महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, खुश रहिये और मजबूत रहिये, हमेशा! ”

यहां देखिये आज की खास खबरें…

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।