एक्सक्लूसिव: मोहित रैना करेंगे लव स्टोरी, केसरी में अक्षय कुमार के लुक पर कही ये बात 

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी में उनका जो लुक है वो मोहित रैना के एक किरदार से मिलता जुलता है| ऐसे में उनके एक जैसे लुक पर मोहित रैना ने क्या कहा? यहां पढ़ें ये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

मोहित रैना (इंस्टाग्राम)

मोहित रैना ने टीवी पर देवों के देव महादेव और फिल्मों में उरी से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई| हाल में ही वो द इंडियन टेली अवार्ड्स में पहुंचे हुए थे जहाँ पर उन्होंने हिंदी रश डॉट कॉम को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में ना सिर्फ आपने आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में बताया बल्कि इस बात का खुलासा भी किया कि बॉलीवुड में कौनसे एक्टर को वो अपना इंस्पिरेशन मानते हैं| यहां पढ़ें उनका ये इंटरव्यू

अपने आने वाले प्रोजेक्ट पर 

“टेलीविज़न हमेशा से मेरा घर रहा है और रहेगा लेकिन अभी मैं 2 प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा हूँ जो जल्द ही अनाउंस किया जाएगा| एक लव स्टोरी है जिसका नाम है काफ़िर|”

उरी में सराहना और फीमेल फैंस पर 

“ये हमेशा ही अच्छा लगता है जब आपके काम को सरहना मिलती है| फिल्म और टीवी एक दूसरे अलग हैं|  फिल्म में रोल का समय मैटर नहीं करता है बल्कि आपके किरदार का प्रभाव जरुरी है| तो मुझे लगता है कि उरी में मैंने सोचा था कि किरदार अच्छा प्रभाव डालेगा और ऐसा ही हुआ| तो मैं बहुत ही खुश हूँ|”

फिल्म केसरी में अक्षय कुमार का लुक बैटल ऑफ़ सारागढ़ी  में मोहित के लुक से मिलता -जुलता है इसपर मोहित ने कहा-

” दोनों बहुत ही अलग स्ट्रीम्स हैं और दोनों बहुत ही अलग तरीके के शोज़ हैं| एक शो था एक फिल्म है| मैं बस इतना कहूंगा कि हमने जो किया था वो एक निर्धारित समय में था लेकिन अक्षय सर और धर्मा प्रोडक्शन जो कह रहा है वो बहुत ही बड़े स्केल पर है | ये फिल्म होली पर आ रही है मैं खुद भी फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखना चाहूंगा| उम्मीद है ये फिल्म लोगों का दिल जीत ले|”

बॉलीवुड में किसे इंस्पिरेशन मानते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए मोहित रैना ने कहा-

“मिस्टर शाहरुख़ खान साहब हमेशा से ही मेरे स्पिरेशन रहे हैं और डेंज़िल वाशिंगटन रहे हैं, ये दोनों मेरे पसंदीदा कलाकार हैं और अमिताभ बच्चन हैं| मैं खुश हूँ कि ये लोग मुझे इंस्पायर करते हैं|”

यहां  देखिये मोहित रैना का ये वीडियो इंटरव्यू- 

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।