एक्सक्लूसिव: कोमोलिका नहीं कसौटी ज़िन्दगी के 2 में अनीता हसनंदानी निभाना चाहती हैं प्रेरणा का किरदार

कसौटी ज़िन्दगी की में कोमोलिका के रोल के लिए अनीता हसनंदानी का नाम सामने आया था लेकिन वो प्रेरणा का किरदार निभाना चाहती हैं| पढ़ें हिंदी रश डॉट कॉम को दिया गया उनका ये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

अनीता हसनंदानी (इंस्टाग्राम)

कसौटी ज़िन्दगी की से जल्द ही हिना खान बाहर हो रही हैं ऐसे में कई खबरें आ रही हैं कि इस सीरियल में उनके किरदार कोमोलिका को कोई और एक्ट्रेस रिप्लेस करेगी| इन रिपोर्ट्स के बाद अलीशा पनवर, क्रिस्टल डिसूज़ा और अनीता हसनंदानी का नाम सामने आया था कि वो ये किरदार करने वाली हैं| ऐसे में हाल में ही इंडियन टेली अवार्ड्स में अनीता हसनंदानी ने हिंदी रश डॉट कॉम के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया है कि वो कसौटी ज़िन्दगी की में प्रेरणा का किरदार करने की चाहत रखती है|

अनीता हसनंदानी एक साथ कई सारे शोज़ में नज़र आ रही हैं| नागिन 3 में वो विशाखा के किरदार में हैं इसके अलावा वो ये है मोहब्बतें में उन्हें शगुन के किरदार में देखा जाता है| वहीँ हाल में ही आप उन्हें ख़तरा ख़तरा ख़तरा में देख सकते हैं| अब ऐसे में सवाल उठता है कि अनीता एक साथ इतने सारे शोज़ करना कैसे मैनेज कर लेती है? इसपर अनीता हसनंदानी का कहना था-

“मुझे काम करना बहुत अच्छा लगता है , तो अगर मुझसे एक्स्ट्रा काम करवा लो तो मुझे कोई परेशानी नहीं होती है| मेरे पति और मुझे अपना काम बहुत पसंद आता है तो इससे भी मदद मिल जाती है| “

हाल में ही अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी को “तेरी याद” नाम के एक म्युज़िक वीडियो में देखा गया था| ऐसे में क्या रोहित रेड्डी और अनीता हसनंदानी किसी और प्रोजेक्ट में एक साथ नज़र आने वाले हैं? इसपर अनीता हसनंदानी ने कहा,

“अभी हम एक म्युज़िक वीडियो में साथ आये थे तो उम्मीद है जल्द ही हम कोई और प्रोजेक्ट साथ करें क्योंकि अपने पति के साथ शूट करना बहुत मज़ेदार रहा था| लोगों ने पसंद किया था तो और भी बढ़िया है| लेकिन फिलहाल कोई प्लान नहीं है|”

इसके बाद ये पूछे जाने पर की क्या रोहित एक्टिंग में उतरने वाले हैं? इसपर अनीता ने मस्तीभरे अंदाज़ में कहा, “मैं नहीं आने दूंगी| ”

यहां देखिये अनीता हसनंदानी का ये वीडियो इंटरव्यू-

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।