एक्सक्लूसिव: रानी चटर्जी ने बताया मजबूरन बदलना पड़ा अपना नाम और सरनेम, पढ़िए मिर्जा शेख क्यों बनी ‘रानी चटर्जी’ 

रानी चटर्जी की पैदाइश मुंबई में ही हुई है। वसई से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की है। उनका परिवार शुरू से ही यही रहता आ रहा है। रानी चटर्जी के पिता सरकारी नौकरी करते थे। वर्क फ्रंट की बात करें तो बता दें कि रानी चटर्जी जल्द ही पवन सिंह के साथ 'शपथ' नाम की फिल्म शूटिंग करने वाली हैं। 

  |     |     |     |   Updated 
एक्सक्लूसिव: रानी चटर्जी ने बताया मजबूरन बदलना पड़ा अपना नाम और सरनेम, पढ़िए मिर्जा शेख क्यों बनी ‘रानी चटर्जी’ 
रानी चटर्जी की बचपन की तस्वीर अपने बहन और भाई के साथ (फोटो इंस्टाग्राम)

अभिनेत्रियों में भोजपुरी फिल्मों की पहली सुपरस्टार रानी चटर्जी को कहा जाता है। 300 से भी ज्यादा फिल्में कर चुकी रानी चटर्जी को ‘क्वीन’ नाम से सम्मानित किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है रानी चटर्जी का असली नाम मिर्जा शेख है। ऐसा नहीं है कि फिल्मों में सक्सेस पाने के लिए या कोई लकी जैसी बात की वजह से रानी चटर्जी ने अपना नाम बदला था। नाम बदलने के पीछे बड़ी ही इंट्रेस्टिंग कहानी है। चलिए आपको बताते हैं। दरअसल ये किस्सा साल 2003 का है जब पहली बार रानी चटर्जी ने कैमरा फेस किया था। हम बात कर रहे हैं रानी चटर्जी की फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसा वाला’ की। इस फिल्म में रानी के अपोजिट मनोज तिवारी ने लीड किरदार निभाया था।

फिल्म का मुहूर्त और पहली शूटिंग गोरखनाथ मंदिर में होनी थी। डायरेक्टर अजय सिन्हा को लगा कि अगर मंदिर वालों को पता चल गया कि रानी चटर्जी मुस्लिम समाज से है और उनका नाम मिर्जा शेख है तो शायद मंदिर में शूटिंग करने की परमिशन ना मिले। डायरेक्टर अजय सिन्हा ने रानी से कहा कि अगर कोई भी पूछे कि तुम्हारा नाम क्या है तो तुम अपना नाम रानी ही बताना, वैसे भी फिल्म में अभिनेत्री के किरदार का नाम रानी ही है। इस झूट के साथ फ़िल्म की शूटिंग गोरखनाथ मंदिर में पूरी की गई। रिलीज के बाद ‘ससुरा बड़ा पैसा वाला’ सुपर डुपर हिट हुई। चूकिं इस फिल्म में रानी के किरदार को खूब पसंद किया तब से ही मिर्जा शेख रानी चटर्जी बन गईं।

चटर्जी सरनेम रानी को कैसे मिला इसके पीछे में मजेदार वाक्या है। हिंदी रश डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बात करते हुए रानी चटर्जी ने बताया कि ‘एक बार किसी पत्रकार ने मेरे नाम के आगे चटर्जी सरनेम लगा दिया और मेरे बारे में बताया कि मै कोलकत्ता से हूँ। तब से ही मीडिया में रानी नाम के आगे चटर्जी लगने लगा और मै मिर्जा शेख से भोजपुरी इंडस्ट्री की रानी चटर्जी बन गई’।

रानी चटर्जी की पैदाइश मुंबई में ही हुई है। वसई से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की है। उनका परिवार शुरू से ही यही रहता आ रहा है। रानी चटर्जी के पिता सरकारी नौकरी करते थे। वर्क फ्रंट की बात करें तो बता दें कि रानी चटर्जी जल्द ही पवन सिंह के साथ ‘शपथ’ नाम की फिल्म शूटिंग करने वाली हैं।

देखें रानी चटर्जी की तस्वीरें

एक्सक्लूसिव वीडियो में देखें रानी चटर्जी की फिटनेस का राज  

 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: धर्मेंद्र दुबे

मेरा नाम धर्मेंद्र दुबे है। फिल्म जगत की खबरें आप तक पहुंचना मेरा काम है। अजय देवगन ने मेरे लिए कहा था, 'तुम एक अच्छे पत्रकार ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हो'।

dharmendra.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

Leave a Reply