बेहतरीन अदाकारी की जब भी बात होगी सचिन पिलगांवकर का नाम आना ही है। हिंदी, भोजपुरी, मराठी फिल्मों में सचिन पिलगांवकर का योगदान अहम है। सचिन तो अब डायरेक्शन की दुनिया में भी कमाल कर रहे हैं। अब तक 22 मराठी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। सचिन पिलगांवकर ने तो टीवी के कई शो भी होस्ट किए हैं। टीआरपी कैसे लानी है अभिनेता को पता है। बॉलीवुड की कई सुपरहिट फ़िल्में दे चुके सचिन पिलगांवकर से जब ये पूछा गया कि- रीमेक फ़िल्में बनाने का चलन है। आप अपनी कौन सी फिल्म की रीमके बनता देखना चाहते हैं। जवाब में सचिन ने कहा- बालिका वधु और अँखियों के झरोखे से। हालांकि सचिन ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई। हमने जब सचिन से अपना दूसरा सवाल पूछा कि बॉलीवुड में बायोपिक का भी जमाना है। अगर आपको मौक़ा मिले तो आप किसकी बायोपिक करना चाहते हैं?
हिंदी रश डॉट कॉम के धर्मेंद्र दुबे से बातचीत में बायोपिक के जवाब में सचिन पिलगांवकर ने कहा- स्वामी विवेकानंद। मान गए सचिन की चॉइस को। बायोपिक के लिए जिस महान हस्ती को सचिन ने चुना है वो वाकई में तारीफे काबिल है। वैसे हमारी कोशिश होगी कि हम सचिन की ख्वाहिश उन प्रोड्यूसर्स तक पहुंचाए जो बायोपिक फिल्मों का निर्माण करते हैं। आपको बता दें कि सचिन पिलगांवकर अपनी टीम के साथ हिंदी रश के दफ्तर में पहुंचे हुए थे अपनी अगली मराठी फिल्म अशी ही आशिकी का प्रमोशन करने के लिए। सचिन के साथ फिल्म के हीरो अभिनय बेर्डे और हीरोइन हेमल इंगले भी थीं। फिल्म को लेकर ढ़ेर सारी बातें हुईं। आपको पता ना हो लेकिन बता देते हैं कि अभिनय बेर्डे मशहूर दिवंगत अभिनेता लक्ष्मीकांत बेर्डे के बेटे हैं जो अशी ही आशिकी फिल्म के लीड रोल में डेब्यू कर रहे हैं।
अशी ही आशिकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। ये फिल्म 1 मार्च के दिन रिलीज हो रही है।
देखें सचिन पिलगांवकर की तस्वीरें
वीडियो में देखें अशी ही आशिकी फिल्म के स्टार कास्ट के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
स्वामी