एक्सक्लूसिव: नकुल मेहता के शो इश्कबाज़ के ऑफ एयर होने पर शहीर शैख़ ने कहा- मैं उसे क्या मुंह दिखाऊंगा

इश्कबाज़ अब टीवी पर नज़र नहीं आएगा लेकिन उसकी जगह पर ये रिश्ते हैं प्यार के नाम का नया शो आ रहा है| ऐसे में नकुल मेहता के शो को रिप्लेस करने शहीर शैख़ बोले...

शहीर शैख़ (हिंदीरश)

जल्द ही नकुल मेहता का शो इश्कबाज़ टीवी से ऑफ एयर होने जा रहा है| ऐसे में इस सीरियल की जगह ले रहा है ये रिश्ता क्या कहलाता है का स्पिन ऑफ़ शो ये रिश्ते हैं प्यार के| बहुत कम लोगों को पता होगा कि शहीर शैख़ और नकुल मेहता बहुत अच्छे दोस्त हैं| लेकिन टीवी पर जब शहीर का शो नकुल के शो को रिप्लेस कर रहा है तो ऐसे में कुछ रंग प्यार के ऐसे भी एक्टर का रिएक्शन क्या था? ये उन्होंने हिंदी रश डॉट कॉम के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया…

मुझे  बहुत बुरा लगता है क्योंकि नकुल मेरा बहुत अच्छा दोस्त है और कुछ ही दिन पहले ही वो मुझसे मिला था| उस वक़्त मुझे इस बारे में पता नहीं था क्योंकि हमें बताया गया था कि हमारा 7 बजे का टाइम स्लॉट है|  मैं ये सोच रहा था कि ऐसा ना हो कि हमारा शो उस शो (इश्कबाज़) को रिप्लेस कर रहा हो| क्योंकि वो बहुत समय से चल रहा है और बहुत सारे लोग उससे कनेक्टेड हैं| बहुत अच्छा शो बना था वो| बहुत अच्छा चला भी| मैं उम्मीद कर रहा था कि ऐसा ना हो लेकिन ये हो गया| मुझे समझ नहीं आ रहा इसपर क्या रियेक्ट करूँ? मैं उसे क्या मुंह दिखाऊंगा|

ये रिश्ते हैं प्यार के की लीड एक्ट्रेस रिया शर्मा ने भी इश्कबाज़ के ऑफ एयर होने पर कहा…

ये चैनल का डिसीज़न है तो इसमें हमारा कोई लेना देना नहीं है इश्कबाज़ एक शानदार शो था| मुझे नहीं पता कि सोशल मीडिया पर क्या वार चल रहा है क्योंकि मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूँ काफी समय से| तो मैं बस उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देना चाहूंगी| मुझे पता है कि वो जल्द ही वापसी करेंगे|

वहीं, शहीर ने इस बात की तरफ इशारा किया है कि इश्कबाज़ के फैंस को दुखी होने की जरुरत नहीं है क्योंकि वो जल्द ही कोई चीज लेकर लौट रहे हैं| जो ऑडिएंस के लिए खुशखबरी होगी |

क्या आप इश्कबाज़ की जगह ये  रिश्ते हैं प्यार के को देखने के लिए एक्साइटेड हैं?  नीचे कमेंट्स में जरूर बताइये|

यहां देखिये शहीर के साथ हिंदी रश डॉट कॉम की खास बातचीत का वीडियो…

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।