एक्सक्लूसिव: नच बलिए 9 में नजर नहीं आएगी सृष्टि रोड़े, एक्ट्रेस ने बताया ये चीज हैं उन्हें बहुत पसंद

बिग बॉस 12 की फेम सृष्टि रोड़े शो से बाहर जाने के बाद भी खबरों का हिस्सा बनी हुई हैं। सृष्टि रोड़े इंस्टाग्राम पर अपने डांस वीडियो को लेकर फैंस के बीच में बेहद ही पॉपुलर हैं। हिंदी रश डॉट कॉम को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया है कि वो नच बलिये का हिस्सा होंगी या नहीं?

सृष्टि रोड़ (हिंदीरश)

बिग बॉस 12 की फेम सृष्टि रोड़े शो से बाहर जाने के बाद भी खबरों का हिस्सा बनी हुई हैं। सृष्टि रोड़े इंस्टाग्राम पर अपने डांस वीडियो को लेकर फैंस के बीच में बेहद ही पॉपुलर हैं। ऐसे में उन्हें लेकर कई वक्त से ये रिपोर्ट्स आ रही थी कि वो नच बलिये 9 का हिस्सा हो सकती हैं। हिंदी रश डॉट कॉम को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि आखिर इस बात में कितनी सच्चाई है?

सृष्टि रोड़े ने कहा कि नच बलिये 9 में जाने की खबरों को नकारते हुए कहा,’ नहीं अभी तक ऐसा कुछ नहीं है ये सब झूठ है। ये खबर सही नहीं है। मैंने भी सुनी थी लेकिन मैंने कहा कि ये सच नहीं है।’ आपको बता दें ऐसा कहा जा रहा था कि सृष्टि रोड़े और रोहित सुचांती नच बलिये 9 में नज़र आने वाले हैं। बिग बॉस 12 में उन दोनों के बीच की केमेस्ट्री लोगों को बहुत ही पसंद आई थी। ऐसे में सृष्टि रोड़े ने जब इस खबर को खारिज कर दिया है तो उन्होंने कई लोगों का दिल तोड़ दिया है।

ट्रेवलिंग से है प्यार

सृष्टि रोड़े को ट्रेवल करना बहुत ही पसंद है। वो फिट्ज़ अप के साथ शारजहां में ट्रेवल करने जा रही हैं, जहां पर उनके साथ सारा खान, स्मृति खन्ना और भी बाकी कई टीवी स्टार्स होने वाले हैं। ऐसे मैं ट्रेवल के बारे में उन्होंने कहा, ‘मुझे ट्रेवल करना बहुत ही पसंद है। अगर आप मेरे इंस्टाग्राम पर जाएं तो आपको पता चलेगा कि मैं कितना ट्रेवल करना पसंद करती हूं। ट्रेवलिंग में आपको खुद के बारे में कई बातें जानने का मौका मिलता है।

ये जगह है सबसे पसंदीदा

सृष्टि रोड़े ने कहा, ‘शारजहां, मैं पहले भी जा चुकी हूँ लेकिन मुझे वो जगह इतनी पसंद है कि मैं मना नहीं कर पाई। वहां जाने के बाद हम सबसे पहले अपने दिन की शुरुआत जिम के साथ करते हैं तो ढेर सारे जिम के कपड़े ले जाना होता है।’

यहां देखिये सृष्टि रोड़ का ये इंटरव्यू –

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।