ये रिश्ता क्या कहलाता है के मेकर राजन शाही ने हिंदी रश डॉट कॉम को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में टीवी इंडस्ट्री में चल रहे कुछ जरुरी मुद्दों पर बात की| राजन शाही आज से टीवी पर ये रिश्ते हैं प्यार के ला रहे हैं ऐसे में उन्होंने टीवी पर शो के जल्दी ऑफ एयर होने से लेकर यूथ को कनेक्ट करने वाले कॉन्सेप्ट के बारे में खुलकर बात की| यहां पढ़ें उनका क्या कहना है?
बता दें राजन शाही का शो ये रिश्ते हैं प्यार के टीवी पर इश्कबाज़ को रिप्लेस कर रहा है| हालाँकि इश्कबाज़ तीन सालों से एक हिट सीरियल रहा है| ऐसे में अचानक बंद हो रहे सीरियल की वजह बताते हुए राजन शाही ने कहा,
“पूरे इंडस्ट्री में यही चर्चा होती है कि आज शोज़ क्यों नहीं चल रहे हैं? दो-दो साल शोज़ की प्लानिंग होती है और शोज़ एकदम से ऑफ हो जाता है. तो आखिर माज़रा क्या है ? तो बेसिकली प्रेशर बहुत है. क्योंकि आपके पास इतने चैनल है और इतनी वैरायटी है स्टेक्स बहुत हाई हो गए हैं. तो शोज़ को बहुत जल्दी पिकअप करना जरुरी हो गया है. मेरे ही कितने शोज़ थे जो पहले तीन -चार महीनों तक नहीं चले लेकिन बाद में पिकअप कर लिया। ऐसे मैं कई सारे उदहारण दे सकता हूँ बाकी शोज़ के. लेकिन आजकल ब्रॉडकास्टर्स पर भी बहुत प्रेशर है एडवर्टाइज़िंग को लेकर, उन्हें परफॉर्म करना ही पड़ता है. तो बहुत से चैनल है जो कॉन्सेप्ट ट्राय कर रहे हैं अगर वो नहीं चला तो एक-दो महीने में शो बंद हो जाता है.
राजन शाही ने कहा, बहुत अच्छे कॉन्सेप्ट्स भी हैं टीवी पर जिन्हे थोड़ा और समय दिया जाता तो शायद वो चल सकते थे|
सोशल मीडिया पर लोगों का कहना होता है कि इंडियन टेलीविज़न में बहुत ज्यादा ड्रामा होता है तो एक क्रियेटर के तौर पर आप यूथ को कनेक्ट करने के लिए क्या रिस्पोंसिबिलिटी लेते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए राजन शाही का कहना था,
“एक वक़्त था जब यूथ टीवी से हट चूका था वो सिर्फ डिजिटल पर थे क्योंकि जिस तरह के शो बन रहे थे वो उससे कनेक्ट नहीं हो पा रहे थे. मेरे हिसाब से टेलीविज़न में लव स्टोरी बहुत चल गया है। किसी भी सीरियल में एक कपल होता है जिसके केमेस्ट्री की चर्चा होती है. तो ऐसा शो देखने के लिए यूथ वापस आया है. तो हमें बस ये ध्यान देना होगा कि आखिर हम किस प्लेटफॉर्म के लिए बना रहे हैं. टीवी एक ऐसी जगह है जो सारी फैमिली देखती है. सभी के हाथ में रिमोट कंट्रोल होता है तो मुझे लगता है थोड़े से पैरामीटर रखने चाहिए। एक मेकर के तौर पर ध्यान देना चाहिए। या टाइम स्लॉट के हिसाब से देखना चाहिए। लेकिन कुल मिलाकर मुझे लगता है कि यूथ वापस आ रही है लेकिन वो पहले डिजिटल पर ही एपिसोड्स देख लेते हैं.
क्या आप राजन शाही की इस बात से सहमत हैं? नीचे कमेंट्स में बताइये|
यहां देखिये इश्कबाज़ की जगह लेने पर ये रिश्ते हैं प्यार के एक्टर शहीर शैख़ ने क्या कहा-