कैटरीना कैफ फिल्मों के साथ ब्यूटी फील्ड में भी अब आजमाएंगी लक, इस महीने लॉन्च करेंगी अपना लेबल

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) फिल्मों के अलावा अब ब्यूटी की दुनिया में अपना लक आजमाएंगी। ये एक्ट्रेस इस साल के अक्टूबर महीने में अपना लेबल लॉन्च करेंगी। एक्ट्रेस ने भारत (Bharat Movie) फिल्म के प्रमोशन के दौरान इसके बारे में बात की।

कैटरीना कैफ अपना ब्यूटी लेबल लॉन्च करेंगी(फोटो:विरल/मानव)

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) जल्द ही सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म ‘भारत(Bharat Movie)’ में नजर आएंगी। ये फिल्म ईद के मौके पर 5 जून को रिलीज होगी। लेकिन फिल्मों के अलावा ये एक्ट्रेस ब्यूटी की दुनिया में भी अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी कर चुकी हैं। ये एक्ट्रेस जल्द ही अपना कॉस्मेटिक लेबल लेकर आ रही हैं।

हमारी अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला के खबर के मुताबिक, ‘कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Look) अपना ब्यूटी लेबल जिसे वो लॉन्च करेंगी, उसे लेकर बिजी हैं और वो ध्यान रख रहीं है कि हर चीज परफेक्ट हो। टीम कुछ सालों से इस कॉन्सेप्ट पर काम कर रही है। अब सभी चीजें अच्छी तरह पूरी हो चुकी है। कैटरीना इस कॉस्मेटिक लाइन को इस साल अक्टूबर में लॉन्च करेंगी।’

फिल्म ‘भारत’ के प्रमोशन के दौरान कैटरीना कैफ ने इस वेबसाइट से बातचीत करते हुए इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं इसे लेकर काफी एक्साइटेड हूं। करीब दो साल से इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा था। मैं ब्यूटी मार्केट में कदम रखने वाली हूं और इस साल इसका लॉन्च होगा। इसके पीछे काफी मेहनत लगी है।’

गौरतलब हो कि ये एक्ट्रेस अपनी इस शुरूआत के साथ ही मैडोना, रिहाना, विक्टोरिया बैकहेम और काइली जेनर जैसे उन सेलिब्रिटी की लिस्ट में शामिल हो जाएंगी, जिनके अपने कॉस्मेटिक ब्रैंड है। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि कोई सेलिब्रिटी एक्टिंग से अलग दूसरे फील्ड में अपनी किस्मत आजमा रहा है। किसी का अनुष्का शर्मा और दीपिका पादुकोण जैसी एक्ट्रेस का अपना फैशन लेबल है।

जानिए कैटरीना कैफ को इंस्टाग्राम पर सलमान खान क्यों फॉलो नहीं करते हैं…

वीडियो में देखिए कैटरीना कैफ के लिए सलमान खान ने किस तरह खुल्लम खुल्ला प्यार का किया इजहार…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।