EXCLUSIVE: ‘गुड न्यूज़’ अभिनेत्री कियारा अडवाणी का छलका दर्द, ऐसी थी स्ट्रगल की दर्दभरी कहानी, पढ़े इंटरव्यू 

इंग्लिश वेबसाइट पिंकविला के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कियारा अडवाणी (Kiara Advani) ने अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बताया कि जो लोग ऑडिशन के वक्त उनसे बात भी नहीं करते थे वे आज उनको फिल्मों के ऑफर देते है। यहां पढ़े फुल इंटरवियु:

  |     |     |     |   Updated 
EXCLUSIVE: ‘गुड न्यूज़’ अभिनेत्री कियारा अडवाणी का छलका दर्द, ऐसी थी स्ट्रगल की दर्दभरी कहानी, पढ़े इंटरव्यू 
कियारा अडवाणी की तस्वीर (फोटो : इंस्टाग्राम )

‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh), एम.एस धोनी (MS Dhoni) जैसी सक्सेसफुल फ़िल्में देने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा अडवाणी (Kiara Advani) का नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में लिया जाता है।

आप शायद नहीं जानते होंगे कि सफलता का ये ऊंचा स्तर देखने से पहले कियारा एक बहुत बुरे फेज से गुजरी है। आज चाहे उनकी फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स आफिस पर 280 करोड़ एक बिजनेस किया है पर कभी कियारा के पास काम भी नहीं होता था।

हमारी इंग्लिश वेबसाइट पिंकविला के साथ कियारा की एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा-बहुत लोगों को लगता है कि ‘एम.एस धोनी’ मेरी फर्स्ट फिल्म थी, पर मेरी फर्स्ट फिल्म अक्षय कुमार की प्रोडक्शन ‘फुगली’ (Fugli) थी जो धोनी की रिलीजिंग से एक साल पहले रिलीज़ हुई थी, वो मेरे करियर का बहुत बुरा टाइम था तब मैं ये सोचती थी कि क्या मुझे सेकंड चांस मिलेगा? मेरे करियर के साथ क्या होगा? क्या मुझे एक और मौका मिलेगा?’

उन्होंने कहा,’ मुझे पता है कि लोग सोचते है कि मैं सलमान (Salman Khan) सर को जानती हूँ और भी बहुत कुछ, ये जरूर आसान होगा पर ऐसा नहीं था।’

कबीर सिंह की सफलता के बाद कियारा अडवाणी सुपर सक्सेस एक्ट्रेसस में आपने नाम दर्ज़ कर चुकी है। ‘गुड़ न्यूज़’ (Good Newwz), ‘लक्ष्मी बम’ (Laxmi Bomb),’इंदु की जवानी’ (Indoo Ki Jawaani) और ‘भूल भुलैया 2′(Bhool Bhulaiyaa 2) जैसी फ़िल्में उनकी झोली में है।

यहां देखें कियारा अडवाणी की अपकमिंग फिल्म ‘गुड़ न्यूज़’ का ट्रेलर: 

वे कहती है कि जो लोग मेरे ऑडिशन के दिनों में मुझे मिलना भी नहीं चाहते थे वही लोग आज मुझे फिल्मों एक ऑफर देते है।

हिंदी रश के लेटेस्ट वीडियो में देखें यामी गौतम ने किस तरह से मनाया फिल्म ‘बाला’ की सफलता का जश्न 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Tanya Verma



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , , ,

    Leave a Reply