बॉलीवुड अभिनेता कुमाल कपूर (Kunal Kapoor) अपनी अपकमिंग फिल्म नोबेलमैन (Nobleman) को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। इस फिल्म में स्कूल टीचर का किरदार निभा रहे कुणाल कपूर ने हिंदी रश डॉट कॉम (HindiRush.com) से एक्सक्लूसिव मुलाक़ात करते हुए नोबेलमैन के बारे में बताया कि क्यों जरूरी था इस फिल्म का निर्माण करना। हमने जब कुणाल कपूर से ये सवाल किया कि वे कम फ़िल्में क्यों करते हैं ? अभिनेता का जवाब क्या था आप भी जान लीजिए।
कुणाल कपूर कहते हैं – देखिए मैं अपनी फिल्मों का चयन बहुत ही सोच समझ के करता हूं। ऐसा नहीं है कि मैं फ़िल्में नहीं कर रहा हूं हालही में अक्षय कुमार के साथ मेरी फिल्म आई थी गोल्ड। इस फिल्म में मैंने अहम किरदार निभाया है, इसके अलावा मेरे पास एक फिल्म है जिसका नाम है कोई जाने ना। हमने इस फिल्म की 90 प्रतिशत शूटिंग खत्म कर ली है। टी सीरीज इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहा है। आमीन हाजी ने फिल्म का डायरेक्शन किया। कोई जाने ना मूवी एक थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में कुणाल कपूर और अमायरा दस्तूर लीड किरदार में हैं। पंचगनी में इस फिल्म की शूटिंग हो रही है।
एक और भी फिल्म है जिसकी स्क्रिप्ट मैं खुद ही लिख रहा हूं, एक्टिंग और प्रोड्यूस भी मैं ही कर रहा हूं। कई बड़े प्रोजेक्ट भी हैं मेरे पास हैं उनके बारे में अभी बताना शायद जल्दबाजी होगी। कुणाल कपूर ने वेब सीरीज को लेकर भी बात की। कुणाल कपूर ने कहा – वेब सीरीज एक अच्छा प्लेटफॉर्म है अपना हुनर दिखाने के लिए। इस प्लेटफॉर्म पर मैं भी जाऊंगा अगर मुझे अच्छी स्क्रिप्ट में मिले तो।
नोबेलमैन फिल्म की कहानी हाईक्लास स्कूल और कॉलेज में हो रहे बुलिंग यानि शरारत पर आधारित है। इस फिल्म में कुणाल कपूर ने एक ऐसे टीचर की भूमिका निभाई है जो बिगड़े हालात को सुधारता है। इस फिल्म का डायरेक्शन किया है वंदना कटारिया ने। ये फिल्म 28 जून के दिन रिलीज हो रही है।
एक्सक्लूसिव वीडियो में देखें आमिर खान के साथ काम करने को लेकर क्या कहा कुणाल कपूर ने…