साराभाई वर्सेस साराभाई फेम राजेश कुमार कर सकते हैं जी टीवी के इस नए शो में एंट्री, कॉमेडी का लगेगा तड़का

जी टीवी पर जल्द आने वाले हमारी बहू सिल्क (Hamari Bahu Silk) शो में अब राजेश कुमार (Rajesh Kumar) भी नजर आ सकते हैं, जिसमें उनके साथ बाकी कई कलाकार भी होंगे।

हमारी बहू सिल्क शो में नजर आ सकते हैं राजेश कुमार (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

जी टीवी ( Zee TV)  एक बेहद ही दिलचस्प शो लेकर आने वाला है जिसका नाम है हमारी बहू सिल्क (Hamari Bahu Silk)। इस शो में फीमेल लीड रोल में चाहत पांडे (Chahat Pandey) और रीवा चौधरी (Reeva Chaudry) नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही एक्टर जान खान (Zaan Khan) और मानस शाह (Manas Shah) भी इसमें मुख्य भूमिका निभाएंगे। वहीं, ऐसा कहा जा रहा है कि इस शो में साराभाई वर्सेस साराभाई के एक्टर राजेश कुमार (Rajesh Kumar) भी अपनी एक्टिंग का जलावा बिखेरते हुए नजर आ सकते हैं।

जल्द ही जी टीवी ( Zee TV Serial) पर आने वाले हमारी बहू सिल्क (Hamari Bahu Silk) शो ने अपने बेहतरीन कलाकारों और दिलचस्प कहानी के कारण लोगों के बीच जबरदस्त चर्चा पैदा की हुई है। वहीं, सूत्रों की माने तो अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर हमारी बहू सिल्क में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। यहां हम बात कर रहे हैं। साराभाई वर्सेस साराभाई के रोशेश साराभाई उर्फ राजेश कुमार (Rajesh Kumar Comdey) की। जोकि इस शो के अंदर बेहद ही अहम रोल निभाने वाले हैं।

इससे पहले राजेश कुमार कई शोज में कम कर चुकें हैं, जिसमें बा बहू और बेबी, भूतवाला सीरियल, मिसेज एंड मिस्टर शर्मा इलाहाबादवाले समते कई अन्य रोमांचक शोज शामिल हैं। ऐसे में हमारी बहू सिल्क सामाजिक मानदंडों के मुद्दे पर आधारित एक शो है, उसमें हम राजेश कुमार के किरदार को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

इसके साथ ही आपको बताते चलें कि जी टीवी के कई सीरियल इस बार टीवी टीआरपी लिस्ट में जबरदस्त धमाल मचा रहे हैं। यहां हम बात कर रहे हैं सीरियल कुमकुम भाग्य और कुंडली भाग्य की। दोनों ही सीरियल ज्यादातर टॉप 5 में ही अपना कब्जा जमाएं रहते हैं। ऐसे मे ंइस खबर को लेकर आपका क्या कहना है हमें कमेंट करके बताइए।

सास-बहू के ड्रामे से कहीं आगे थे 90 के दशक में टीवी के ये दमदार शो, तस्वीरें देखकर ताजा हो जाएंगी यादें

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी खबरें…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।