एक्सक्लूसिव इंटरव्यू: संजीदा शेख-आमिर अली ने स्क्रीन शेयर करने पर कही ये बात, बोले- 24 घंटे मिलेगा साथ

संजीदा शेख और आमिर अली ने एक साथ काम करने पर अपनी बात रखते हुए कहा कि यदि कुछ दिलचस्प सा करने के लिए होगा तो वो एक साथ जरूर करेंगे। वहीं, संजीदा शेख की बात से सहमत होते हुए आमिर अली भी नजर आएं।

आमिर अली-संजीदा शेख की तस्वीर (फोटो साभार- यूट्यूब ग्रैब)

टीवी की सबसे पसंदीदा कपल में से एक आते हैं संजीदा शेख और आमिर अली। फैंस इस बात का इतंजार कब से कर रहे थे कि ये दोनों एक साथ कब काम करेंगे। तो आप लोगों का इतंजार अब खत्म हो गया है क्योंकि हिंदी रश डॉट कॉम की संवाददाता श्रेया दूबे के साथ की गई एक्सक्लूसिव बातचीत में संजीदा शेख और आमिर अली ने इस सवाल का जवाब दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कई बातों का जिक्र भी किया है।

संजीदा शेख और आमिर अली ने एक साथ काम करने पर अपनी बात रखते हुए कहा कि यदि कुछ दिलचस्प सा करने के लिए होगा तो वो एक साथ जरूर करेंगे। संजीदा शेख ने अपनी बात में कहा कि यदि कुछ दिलचस्प और एक्साइटेड सा करने को आता है तो वो करना चाहेंगे।

इस बात पर आमिर अली ने सहमती जताते हुए कहा कि मैं भी यही मानता हूं ताकि हम एक दूसरे का चेहरे चौबीस घंटे देख सकें। क्योंकि घर में हम 12 घंटे एक दूसरे का चेहरा देखते हैं और बाकी के 12 घंटे काम में देते हैं। ऐसे में एक दूसरे का चेहरा चौबीस घंटे देखने को मिलेगा तो हमें कोई परेशानी नहीं होगी।

इसके साथ ही जब उनसे पूछा गया कि वो टीवी या फिर वेब सीरीज में से किस प्लेटफॉर्म पर काम करना चाहेंगे? तो इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस संजीदा शेख ने कहा कि प्लेटफॉर्म चाहे जो भी हो उससे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन है क्रिएटिव सेटिस्फाइंग होना चाहिए।’

वहीं, आमिर अली ने बताया कि वो संजीदा शेख को छोटे बालों में देखना पसंद नहीं करेंगे। वो चाहते है कि संजीदा शेख हमेशा की तरह अपने बाल लंबे ही रखें, लेकिन आमिर अली की इस बात से संजीदा शेख सहमत होती हुईं नजर नहीं आईं। वैसे हम सभी इस कपल को स्क्रीन पर एक साथ काम करते हुए देखना चाहते हैं।

यहां देखिए संजीदा शेख-आमिर अली का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।