एक्सक्लूसिव: तापसी पन्नू ने पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों के बैन पर दिया करारा जवाब, कहा- ये तो एग्रीमेंट है!

तापसी पन्नू ने हिंदी रश डॉट कॉम को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पाकिस्तान पर हुए एयर स्ट्राइक और बॉलीवुड फिल्मों के पाकिस्तान पर हुए बैन पर जवाब रिएक्शन दिया है। उन्होंने एयर स्ट्राइक के लिए लोगों को मुबारकवाद दिया।

  |     |     |     |   Updated 
एक्सक्लूसिव: तापसी पन्नू ने पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों के बैन पर दिया करारा जवाब, कहा- ये तो एग्रीमेंट है!
हिंदीरश को इंटरव्यू देने के दौरान तापसी पन्नु।

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म ‘बदला’ 8 मार्च को रिलीज होने वाली है। तापसी पन्नू ने हिंदीरश डॉट कॉम के मुकेश कुमार गजेंद्र को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पाकिस्तान पर हुए एयर स्ट्राइक और बॉलीवुड फिल्मों के पाकिस्तान पर हुए बैन पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने पाकिस्तान पर हुए एयर स्ट्राइक के लिए लोगों को मुबारकवाद दिया और पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों और उनके परिवार के प्रति संवेदानाएं व्यक्त की।

तापसी पन्नू ने पुलवामा आतंवादी हमले के लिए बदले पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वह सभी लोगों को इसकी मुबारकवाद देती हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन अब हमें  40 शहीद हुए जवानों के परिवार के बारे में सोचना होगा कि हम उनके लिए क्या कर सकते हैं। तापसी पन्नू ने कहा,’एयर स्ट्राइक के लिए आप सभी को मुबारकवाद देती हूं। जो होना था वो हो गया, लेकिन अब हमें सोचना होगा उन 40 जवानों के परिवार के बारे में और हम लोग अब उनके लिए क्या कर सकते हैं।’

फिल्म बैन पर कसा तंज

हमारे पत्रकार ने जब तापसी पन्नू से पूछा कि हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने बॉलीवुड की फिल्मों के बैन कर दिया और भारतीय फिल्मों  को पाकिस्तान में रिलीज नहीं होने की बात कही? इस पर आप क्या कहना चाहेंगी? तापसी पन्नू ने इसका जवाब दिया,’भारत ने पहले ही वहां फिल्म रिलीज होने के लिए मना कर दिया है। पाकिस्तान ने बाद में किया है।’  उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘यह एक तरह से एग्रीमेंट हुआ है। दोनों देश एक-दूसरे देश की फिल्में रिलीज नहीं करेंगे।’

स्थिति सुधार के लिए बैन कर सकते है

तापसी पन्नू ने कहा कि फिल्मों को बैन करने से अगर दोनों देशों के बीच की स्थिति ठीक हो सकती है तो हमें एक-दूसरे की फिल्मों बैन कर देना चाहिए। दरअसल, जब तापसी पन्नू से पूछा गया दो देशों के बीच जब तनाव होता है, तो क्या सांस्कृतिक आदान-प्रदान बंद करना देना चाहिए? इस पर तापसी पन्नू ने कहा, ‘अगर आपको लगता है कि इससे स्थिति ठीक हो जाएगी तो बंद कर देना चाहिए।’

वकील की भूमिका में अमिताभ बच्चन

आपको बता दें कि तापसी पन्नू ने अमिताभ बच्चन के साथ दूसरी बार इस फिल्म  में काम किया है। यह एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है। फिल्म में अमिताभ बच्चन वकील की भूमिका में हैं और तापसी एक मर्डर की विक्टिम बनी हैं।

यहां देखिए तापसी पन्नू का इंटरव्यू…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply