ये हैं 90 की दशक की वो एक्ट्रेस जो सक्सेस होने के बाद हुईं फ्लॉप, बॉलीवुड में नहीं दिया किसी ने काम

बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने के बाद भी ममता कुलकर्णी, नगमा सहित कई बड़ी एक्ट्रेस को फिल्मों में काम नहीं मिला। जिसके बाद इन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। कोई विदेशों में जाकर शेटल हो गईं तो कोई राजनीति में चली गईं।

  |     |     |     |   Updated 
ये हैं 90 की दशक की वो एक्ट्रेस जो सक्सेस होने के बाद हुईं फ्लॉप, बॉलीवुड में नहीं दिया किसी ने काम
शिल्पा शिरोडकर, ममता कुलकर्णी और नगमा। (फोटोः क्रिएटिव)

बॉलीवुड की पहली स्टार एक्ट्रेस श्रीदेवी की आज पुण्यतिथि है। वह बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने तीन दशक से भी ज्यादा बॉलीवुड में राज किया। उनकी फिल्में भले ही कई सालों एक बार रिलीज हुई हो, लेकिन उनकी एक्टिंग और खूबसूरती को हमेशा रहा गया। 80 के दशक से शुरू हुआ उनका बॉलीवुड का सफर 21 शताब्दी के दूसरे दशक तक बरकरार रहा और 2018 में उनकी मौत के साथ ही खत्म हुआ।

खैर, यहां हम आपको बताएंगे 90 की दशक की उन एक्ट्रेस के बारे में जो अपने शुरुआती करियर में एक दम टॉप रहीं, लेकिन एक वक्त के बाद कभी सक्सेस नहीं हो पाईं और न ही कभी अच्छी फिल्मों में काम करने का मौका मिला। फिल्में नहीं मिलने की वजह से इनमें से कुछ एक्ट्रेस विदेशों में शेटल हो गईं और  कुछ बॉलीवुड से ही गायब हो गईं।

ममता कुलकर्णी

ममता कुलकर्णी 90 के दशक की बेहरीन एक्ट्रेस थीं। उन्होंने फिल्म करण- अर्जुन में शाहरुख खान और सलमान खान के साथ काम किया। संजय कपूर के साथ छुपा रुस्तम जैसी सुपर हिट फिल्म भी दीं लेकिन। वह इसके कभी सफल नहीं हो पाईं। फिल्मों में काम नहीं मिलने की वजह से वह गलत राह पर चली गईं और अपने पति के साथ के ड्रग तस्करी में लग गई। कहा जाता है उनके छोटा राजन के साथ भी करीबी संबंध थे और उन्हें कई फिल्मों छोटा राजन की वजह से ही काम दिया गया।

नगमा

नगमा ने 1990 से बॉलीवुड में कदम रखा। उन्होंने फिल्म ‘बागी’ से सलमान खान के साथ डेब्यू किया। उन्होंने उस दौर में अक्षय कुमार, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ जैसे बड़ स्टार के साथ काम किया। इसके साथ-साथ तमिल और तेलुग फिल्मों में भी काम किया। साल 2000 के बाद उन्हें काम मिलना बंद हो गया और वह भोजपुरी फिल्मों में काम करने लगी। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में कैमियो रोल किया। वह पिछले दस सालों से बॉलीवुड के साथ-साथ तमिल, तेलुगु और भोजपुरी फिल्मों से दूर हैं। वह 2006 से राजनीति में शामिल हुईं। शुरुआत में कांग्रेस की प्रचारक रहीं और बाद में भाजपा के लिए प्रचार किया।

शिल्पा शिरोडकर

शिल्पा शिरोडकर 90 की दशक की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस मानी जाती है। शिल्पा शिरोडकर ने बीस साल की उम्र में ही बॉलीवुड में कदम रख लिया था। इनकी मां गंगू शिरोडकर मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस थीं। उन्होंने मिथुन के साथ फिल्म भ्रष्टाचार से बॉलीवुड में डेब्यू किया। लेकिन पहचान मिली अनिल कपूर स्टार फिल्म ‘किशन कन्हैया’ से। इसमें उन्होंने बोल्ड सीन शूट किए थे। इसके बाद उन्होंने कई बड़े स्टार के साथ काम किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई और साल 2000 में एक ब्रिटेन स्थित बैंकर अपरेश रंजीत से शादी कर ली और वहीं शेटल हो गईं। इसके बाद वह 2013 में छोटे पर्दे पर एक मुठ्ठी आसमान में काम करना शुरू किया। और कई टीवी सीरियल में दिखी हैं।

अश्वनी भावे

अश्वनी भावे ने 19 साल की उम्र में 1991 में फिल्म ‘हिना’ से डेब्यू किया। फिल्म में उनकी एक्टिंग और खूबसूरती की सभी तारीफें की। फिल्म ने सफलता भी हासिल की। इसके बाद दो साल बाद उन्होंने अक्षय कुमार के साथ फिल्म सैनिक में काम किया। इस फिल्म की सफलता से उन्हें अलग पहचान मिली। बावजदू इसके उन्हें कोई काम नहीं मिला। इसके कई साल बाद उन्होंने फिल्म ‘बंधन’ में काम किया। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया और अमेरिका के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर किशोर कोपर्रडेकर से शादी की। 2007 में उन्होंने मराठी फिल्म कदाचित से कमबैक किया।

प्रतिभा सिन्हा

प्रतिभा सिन्हा ने राजा हिंदुस्तानी, तू चोर मैं सिपाही जैसे कई फिल्मों में काम किया। इनको पहचान मिली परदेशी-परदेशी सॉन्ग से। ये स्टार एक्ट्रेस रहीं माला सिन्हा की बेटी थी। इसकी बदौलत काम तो मिलते लेकिन ये कभी भी सक्सेस नहीं हो पाईं। प्रतिभा सिन्हा ने गोविंदा, आमिर खान, अनिल कपूर सहित कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया। प्रतिभा सिन्हा फिल्मों की बजाय अपने ओपन रिलेशनशिप की वजह से चर्चा में रहीं। जिसकी वजह से उनका फिल्मी करियर खत्म हो गया।

फरहीन

फरहीन खान ने फिल्म जान तेरे नाम, सैनिक और नजर के सामने जैसी बेहतरीन फिल्में की। इनमें दो फिल्में अक्षय कुमार के साथ की। इसके बाद उनकी कोई भी फिल्म सफल नहीं हुई और उन्होंने बॉलीवुड को बाय बोल दिया। इसके बाद उन्होंने क्रिकेटर मनोज प्रभाकर से शादी कर ली।

किमी काटकर

किमी काटकर को आप लोग फिल्म ‘हम’ से पहचान मिली। वह अमिताभ बच्चन के अपॉजिट थीं और ‘जुम्मा चुम्मा दे दे ‘ पर डांस किया था। यह बहुत ही पॉपुलर हुआ था। इसके बाद इनकी एक भी फिल्म पर्दे पर हिट साबित नहीं हुई। फिर इन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया और शादी के बाद ऑस्ट्रेलिया में जाकर शेटल हो गईं।

नीलम कोठारी

80 के दशक के अंत में कई सफल फिल्में दीं लेकिन 90 के दशक में उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप होने लगी। उनकी फिल्म ‘अफसाना प्यार का’ और ‘परंपरा’ फ्लॉप होने की वजह से उनका करियर खत्म हो गया और उन्होंने एक्टर समीर सोनी से 2011 में शादी की और अब वह एक जानी-मानी ज्वैलरी डिजाइनर हैं।

प्रिया गिल
फिल्म तेर मेरे सपने और सिर्फ तुम जैसी हिट फिल्में देनी वाली एक्ट्रेस प्रिया गिल की सफलता भी ज्यादा समय तक नहीं रही। हालांकि बड़े दिलवाला और जोश जैसी फिल्म में बड़े स्टार के साथ काम करने के बाद भी उनका करियर ऊपर नहीं उठ पाया । इसके बाद वह पूरी तरह से लापता हो गईं। वह किसी भी फिल्मों में नहीं दिखाई दीं।

यहां देखिए हिंदी रश डॉट कॉम की लेटेस्ट वीडियो…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply