इंदिरा गांधी की बायोपिक को लेकर विद्या बालन ने उठाया ये बड़ा कदम, कुछ इस तरह कर रही हैं बेव सीरीज की तैयारी

विद्या बालन लगातार किसी भी स्क्रिप्ट और नारेशन को सुनने के लिए तैयारी बैठी रहती हैं। लेकिन फिलहाल उन्होंने इन सभी चीजों दूरी बना ली है।

विद्या बालन कर रही है इंदिरा गांधी बायोपिक की तैयारी ( फोटो साभार - सोशल मीडिया)

एक्ट्रेस विद्या बालन इस वक्त अपना पूरा ध्यान इंदिरा गांधी की वेब सीरीज पर देना चाहती हैं। यहीं वजह की इस वक्त वो किसी भी नई फिल्म के ऑफर या प्रोजेक्टर को करने से दूरी बना रही हैं। यानी इस वक्त विद्या बालन अपना पूरा ध्यान इस प्रोजेक्ट पर देना चाहती है, जिसका वो काफी सालों से इंतजार कर रही थी। ऐसे में वो किसी भी तरह का जोखिम इस मामले मेें नहीं उठा सकती हैं।

इस मामले में एक सूत्र का कहना है कि विद्या बालन लगातार किसी भी स्क्रिप्ट और नारेशन को सुनने के लिए तैयारी बैठी रहती हैं। लेकिन फिलहाल उन्होंने इन सभी चीजों दूरी बना ली है। उन्होंने हमेशा निर्देशकों के साथ एक बहुत ही विनम्र और प्रोफेशनल संबंध बनाए रखे है। जो कोई भी फिल्मों के लिए उनसे संपर्क करता है, वह उनसे मिलती रहती और उन्हें समय देती है। लेकिन फिलहाल वो अभी किसी भी फिल्म के ऑफर को स्वीकार नहीं रही है।

दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि विद्या बालन जल्द ही इंदिरा गांधी के जीवन पर बनी वेब सीरीज के साथ निर्माता बनने जा रही है, जिस पर वो अपना पूरा कंट्रोल रख रही है। विद्या बालन की यह वेब सीरीज सागरिका घोष की किताब इंदिरा: इंडियाज मोस्ट पावरफुल प्राइम मिनिस्टर पर आधारित होगी। इस प्रोजेक्ट को लेकर विद्या बालन इस वक्त काफी भावुक और जुड़ा हुआ महसूस कर रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वो काफी सालों से इंदिरा गांधी का किरदार निभाने के लिए इंतजार कर रही थी, लेकिन कभी विद्या बालन को किसी फिल्म का ऑफर मिल जाता या फिर ये प्रोजेक्ट किसी कानूनी पचड़े में पड़ जाता था, लेकिन अब इन सभी मामलों को सुलाझा लिया गया है। ऐसे में इसमें इंदिरा गांधी की बायोपिक के लिए विद्या बालन हर दिन टीम से मुलाकात कर रही है। इस प्रोजेक्ट के लिए वो ज्यादा से ज्यादा समय दे रही है। वो चाहती है कि उनके शो का एक तय मानक हो और इसे अच्छी तरह से लोगों के बीच पेश कर सकें।

यहां देखिए विद्या बालन से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।