EXCLUSIVE: करणवीर बोहरा ने शाहरुख़ खान की तारीफ के बीच कह दी ये बड़ी बात- उनसे प्रेरणा नहीं लेता

करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) ने हाल में ही हिंदी रश के साथ खास बातचीत में बताया कि बचपन से ही उन्हें नक़ल करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है, यहां पढ़ें बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) के बारे में उन्होंने क्या कहा?

करणवीर बोहरा (Hindi Rush)

करणवीर बोहरा (Hindi Rush)

करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) जल्द ही हमें तुमसे प्यार कितना (Hume Tumse Pyar Kitna) नाम की फिल्म में नज़र आने वाले हैं| इस फिल्म में वो एक ऐसे आशिक का किरदार निभाते हुए दिखेंगे जो अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर बहुत ही पज़ेसिव है| उसके प्यार में इतना पागल है कि आगे चलकर वो उसे कमरे में बंद कर देता है|

करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra Photos) की फिल्म का ट्रेलर जब रिलीज़ हुआ था तब फैंस ने उनके इस किरदार की तुलना शाहरुख़ खान से कर रहे थे| शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) ने अपने करियर में ऐसी बहुत सी फिल्में की है जिसमें वो एक सच्चे आशिक की तरह नज़र आये हैं| ऐसे में जब हमने करणवीर बोहरा से सवाल किया कि क्या उन्होंने में तुमसे प्यार कितना में ध्रुव के किरदार के लिए शाहरुख़ खान से प्रेरणा ली थी? इसपर उनका कहना था, “मैं अगर किसी को अप्रिशिएट करता हूँ तो उससे इंस्पायर नहीं होता हूँ| अगर मैं किसी की तारीफ़ करता हूँ तो मुझे उनका अंदाज़ बहुत ही अच्छा लगता है लेकिन मेरा खुद का एक अंदाज़ है, मेरा अपना एक स्टाइल है| लोग मुझे कहते हैं कि तुम इसकी नक़ल कर सकते हो लेकिन बचपन से ही मुझे नक़ल करना पसंद नहीं है हालाँकि ये लोगों को इम्प्रेस करने का बेहतर तरीका है| शाहरुख़ सर मुझे बहुत अच्छे लगते हैं, आप उनके किरदार देखो, सिर्फ डर ही नहीं आप कभी हाँ कभी ना, चमत्कार , बाज़ीगर और दिलवाले जैसी फिल्में देखिये उनकी रेंज कमाल की है|”

बता दें करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra Shows) को पिछली बार बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) में देखा गया था| उन्होंने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई थी| इसके अलावा वो कुबूल है (Qubool Hai), नागिन (Naagin), कसौटी ज़िन्दगी की (Kasauti Zindagi Kay), शरारत (Shararat), जस्ट मोहब्बत (Just Mohabbat), नच बलिये (Nach Baliye) जैसे शोज़ में नज़र आ चुके हैं|

यहां देखिये करणवीर बोहरा का पूरा इंटरव्यू-

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।