Kasautii Zindagii Kay 2: साहिल आनंद ने बताया कौन होगा मिस्टर बजाज? करण वाही या बरुन सोबती 

कसौटी ज़िन्दगी की ( Kasautii Zindagii Kay 2) में अनुपम का किरदार निभा रहे एक्टर साहिल आनंद (Sahil Anand) ने बताया कि कोमोलिका (Komolika) का किरदार निभा रही हिना खान (Hina Khan) के जाने के बाद  कौन होगा मिस्टर बजाज?

साहिल आनंद और कसौटी की कास्ट (इंस्टाग्राम)

कसौटी ज़िन्दगी की ( Kasautii Zindagii Kay 2) में हर किरदार अपने आप में ही मज़ेदार है| इन्हीं में से एक किरदार है अनुपम का जिसे जाने माने एक्टर साहिल आनंद (Sahil Anand) निभाते हैं| एक तरफ जहां हिना खान (Hina Khan) इस शो को छोड़कर जा रही हैं तो वहीँ इन दिनों इस सीरियल में मिस्टर बजाज की एंट्री ख़बरों का हिस्सा बनी हुई है|  हाल में ही साहिल आनंद (Sahil Anand Photos)  ने हिंदी रश डॉट कॉम से बातचीत करते हुए  मिस्टर बजाज की एंट्री के बारे में कुछ खास बातें बताई साथ ही साथ एकता कपूर से एक रिक्वेस्ट भी की है| यहां पढ़ें उनका क्या कहना है?

साहिल आनंद ने मिस्टर बजाज (Mister Bajaj) की एंट्री पर कहा, “मुझे नहीं पता कि मिस्टर बजाज कौन होगा लेकिन जो भी आये टक्कर देना चाहिए, मज़ा आ जाए , अच्छा एक्टर होना चाहिए| दो तीन नाम सामने आये थे मैंने सुना करण वाही आने वाले थे तो अगर वो आ जाएँ तो मज़ा आ जाएगा| वो मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं| बीसीएल चल रहा था तो हम एक ही टीम में थे वो हमारे कैप्टन थे|”

यही नहीं बल्कि बरुन सोबती (Barun Sobti) का नाम भी इस शो में आ रहा था| साहिल आनंद (Sahil Anand Instagram) ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ” बरून सोबती भी आ रहे थे| हाँ! वो बहुत ही सीरियस टाइप के हैं| आ जाए तो सही है, देखेंगे कैसे हैं| मेरा क्या है मुझे तो अनुपम का किरदार निभाना है तो मिस्टर बजाज तंग करेगा तो देख लेंगे| लेकिन एकता मैम ये श्योर कर लो कि दिल का अच्छा होना चाहिए| क्योंकि हमारे सेट पर एक अच्छी सी बॉन्डिंग है एक अलग सी पॉसिटिविटी है| तो बस वो बनी रहे|”

वेल साहिल से बात करके हमें पता चला है कि इस रोल में करण वाही (Karan Wahi) भी नज़र आ सकते हैं | क्या करण वाही को आप मिस्टर बजाज के किरदार में देखना पसंद करेंगे? नीचे कमेंट्स में बताइये|

यहां देखिये ये  इंटरव्यू-

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

View Comments (2)