Lok Sabha Election Results 2019: सायंतनी घोष चाहती हैं TV इंडस्ट्री में ये बदलाव, मंदिरा बेदी ने की मोदी तारीफ

Lok Sabha Election Result 2019: Hindi Rush .Com से Exclusive बातचीत में सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh) ने की टीवी इंडस्ट्री में बदलाव लाने की मांग, मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) ने मोदी सरकार (Modi Government) पर कही ये बात, यहां पढ़ें

  |     |     |     |   Published 
Lok Sabha Election Results 2019: सायंतनी घोष चाहती हैं TV इंडस्ट्री में ये बदलाव, मंदिरा बेदी ने की मोदी तारीफ
सायंतनी घोष और मंदिरा बेदी (हिंदीरश)

आज लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election Result 2019) के परिणाम को अब कुछ ही घंटे बचे हैं| देश की नज़र इस सवाल पर टिकी है कि सत्ता की कमान किन हाथों में जायेगी? फिलहाल झुकाव नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के पक्ष में है लेकिन फिर भी कॉंग्रेसी कार्यकर्ताओं को राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) से बहुत उम्मीदें हैं| ऐसे में टीवी और बॉलीवुड के एक्टर नई सरकार से क्या चाहते हैं? हिंदी रश डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh) ने टीवी इंडस्ट्री में एक बदलाव की बात की तो वहीँ मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) ने बताया कि मोदी सरकार ने बदलाव लाया है| यहां पढ़ें –

सायंतनी घोष– टीवी इंडस्ट्री के पेमेंट स्ट्रक्चर में हो बदलाव

नए बदलाव जो मैं चाहूंगी वो निश्चित रूप से पेमेंट स्ट्रक्चर में होगा| क्योंकि हमारा जो पेमेंट सिस्टम होता है वो टेलीकास्ट के 90 दिनों के बाद होता है| ब्रॉडकास्टर्स , प्रोड्यूसर्स के साथ ये (डील) साइन करते हैं और प्रोड्यूसर आर्टिस्ट के साथ वही साइन करता है| अब जब शो नया लांच होता है तो बहुत बार टेलीकास्ट आगे पीछे होता है| तो इसका रिसल्ट ये होता है कि जबतक ये टेलीकास्ट नहीं होगा 90 दिनों के बाद, वैसे तो 90 दिन नहीं बल्कि ये अवधि 100 से 110 दिनों तक बढ़ जाती है तो सच कहूं तो टेलीकास्ट के 4-5 महीने के बाद हमें पेमेंट मिलती है| तो पहली बात ये कि हाथ में पैसे नहीं होने की वजह से स्ट्रगल करना पड़ता है| दूसरी ये कि जैसे ही आपने शो शुरू किया आपको अपना GST भरना पड़ता है| हालाँकि जब प्रोड्यूसर आपको पैसे देता है तो आपका GST देता है लेकिन 4 महीने पहले जब आपके पास पैसा आना शुरू नहीं होता है तो आपको GST अपने पॉकेट से भरना होता है| तो चार महीने आपको पेमेंट नहीं मिलती है और आपको 4 महीनों की GST भरनी होती है जो बहुत ही बड़ा लोड बन जाता है| कई बार अगर पेमेंट डिले हो जाए तो फाइनैंशियली बहुत ही स्ट्रेस हो जाता है| तो मुझे लगता है किसी दूसरे जॉब की तरह ही इसके पेमेंट स्ट्रक्चर में बदलाव लाना चाहूंगी कि अगर आप इस महीने जॉब करते हैं तो इसके अगले महीने आपको आपकी पेमेंट मिल जानी चाहिए| तो ये एक नियम है जो बनना चाहिए कि ब्रॉडकास्टर्स , प्रोड्यूसर्स को 30 दिन में पे करें और प्रोड्यूसर्स आर्टिस्ट को पे करे| तो मैं टीवी इंडस्ट्री में ये बड़ा बदलाव चाहूंगी|

मंदिरा बेदी– मोदी जी की सरकार परिवर्तन के बारे में ही है|

लास्ट टर्म में कई सारे बदलाव हमने देखे| बहुत कुछ अच्छे से रिसीव नहीं हो पाए थे हमारे देश में| मुझे लगता है मोदी जी बदलाव लाने में विश्वास रखते हैं और बदलाव अच्छे के लिए होता है| तो मैं उम्मीद कर रही हूँ कि बहुत सी गलतियां हैं जिससे हमें सीख लेनी चाहिए| मुझे लगता है मोदी जी (Modi) की सरकार परिवर्तन के बारे में ही है| बहुत बार लोग कहते हैं कि इस बार हम ये बदलेंगे वो बदलेंगे लेकिन पिछले टर्म में बहुत से बदलाव आये हैं कुछ अच्छा कुछ बुरा, लेकिन बदलाव तो हुआ| कोई ये नहीं कह सकता कि कोई बदलाव नहीं हुआ|

क्या आप सायंतनी घोष और मंदिरा बेदी की बात से सहमत हैं? नीचे कमेंट्स में जरूर बताइये|

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply