लुका छुपी के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर बोले- कहानी नहीं बल्कि लड़के इस वजह से और लड़कियां इसलिए देखें ये फिल्म

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म 'लुका छुपी' का निर्देशन बॉलीवुड के जाने-माने सिनेमैटोग्राफर लक्ष्मण उतेकर ने किया है। हिंदी रश डॉट कॉम के मुकेश कुमार गजेंद्र के साथ खास बातचीत में उन्होंने बताया कि लड़के और लड़कियां यह फिल्म क्यों देखें।

  |     |     |     |   Updated 
लुका छुपी के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर बोले- कहानी नहीं बल्कि लड़के इस वजह से और लड़कियां इसलिए देखें ये फिल्म
'लुका छुपी' से पहले लक्ष्मण उतेकर 'लालबागची रानी' फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म ‘लुका छुपी’ आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। बॉलीवुड के जाने-माने सिनेमैटोग्राफर लक्ष्मण उतेकर इस फिल्म के डायरेक्टर हैं। फिल्म की टीम जब इसके प्रमोशन के लिए दिल्ली आई थी तो हिंदी रश डॉट कॉम के मुकेश कुमार गजेंद्र के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, अपारशक्ति खुराना, दिनेश विजन (प्रोड्यूसर) और लक्ष्मण उतेकर (डायरेक्टर) ने फिल्म के मुद्दे (लिव इन रिलेशनशिप) पर खुलकर अपनी बात रखी। इस दौरान लक्ष्मण उतेकर ने बताया कि उनकी फिल्म में खास क्या है और लड़के और लड़कियां यह फिल्म क्यों देखें।

लक्ष्मण उतेकर ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘लड़कियां हमारी फिल्म को कार्तिक आर्यन के लिए देखने आएं और सब लड़के कृति सेनन के लिए इसे देखने आएं।’ कार्तिक, कृति और अपारशक्ति ने लिव इन रिलेशनशिप पर अपनी बात रखते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि शादी से पहले लिव इन में रहना ठीक है। इससे आप अपने पार्टनर की कंपैटिबिलिटी टेस्ट कर सकते हैं। आप उसे अच्छी तरह समझ सकते हैं।

पहले भी बनी हैं लिव इन रिलेशनशिप पर फिल्में

प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने इस बारे में कहा कि इससे पहले भी लिव इन रिलेशनशिप पर कई फिल्में बनी हैं, लेकिन उन्होंने नहीं देखीं। उनकी फिल्म में खास यह है कि इस कहानी में लड़का और लड़की सपरिवार लिव इन में रहते हैं और जहां तक उन्हें याद है ऐसी कोई फिल्म बॉलीवुड में नहीं बनी है। फिल्म में पुराने गानों के इस्तेमाल पर दिनेश विजन ने कहा, ‘मैंने मोस्टली ओरिजिनल म्यूजिक किया है, लेकिन मुझे लगता है जब एक म्यूजिक डायरेक्टर पूरी अलबम करता है तो उसमें हम एक गाना डाल देते हैं तो वो उस म्यूजिक डायरेक्टर के लिए गलत होता है।’

फिल्म में सिर्फ एक गाना पुराना, बाकी गाने रीजनल आर्टिस्ट के हैं

उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी फिल्म लुका छुपी में ओल्ड सॉन्ग्स नहीं हैं, ओल्ड सॉन्ग सिर्फ एक है पोस्टर, जो थीम के साथ जाता है कि एक लड़का लड़की पागल हो गए प्यार में। ये फिल्म के कॉन्सेप्ट की तरह है। बाकी चारों गाने रीजनल आर्टिस्ट के गाने हैं जो मुझे लास्ट डेढ़ साल में बड़े पसंद आए थे। जैसे अखिल हो गया जिसने ख्वाब किया था। सब लोगों की आवाजें इन गानों में ली गई हैं। फोटो, कोका कोला गाना…तो क्या होता है कि फिल्म के जरिए उन चारों को एक नेशनल प्लेटफॉर्म मिलता है तो फिर वो जाकर फिर एक पूरी पिक्चर कर सकते हैं।’

देखिए यह वीडियो…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: राहुल सिंह

उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

rahul.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

Leave a Reply