EXCLUSIVE: साहिल आनंद ने बताया कैसी है स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2, टाइगर नहीं वरुण की फिल्म को बताया अपना फेवरेट

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), अनन्या पांडे (Ananya Panday) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 (SOTY 2) आज रिलीज़ हो गयी है ऐसे में इस फिल्म में नज़र आने वाले एक्टर साहिल आनंद (Sahil Anand) ने बताया कि पहली फिल्म के बाद सीक्वल में कैमियो करने का अनुभव कैसा रहा?

साहिल आनंद (हिंदी रश)

स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 (Student Of The Year 2) आज रिलीज़ हो गयी है| ऐसे में स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर के एक्टर साहिल आनंद (Shail Anand) इस फिल्म में एक कैमियो करते हुए नज़र आने वाले हैं| हाल में ही उन्होंने हिंदी रश डॉट कॉम को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनके लिए स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 (Student Of The Year 2 Review) में काम करने का एक्सपीरिएंस कैसा था? यहां पढ़ें उनका ये इंटरव्यू-

जब हमने साहिल से ये सवाल कि इस फिल्म में वो कौनसा किरदार निभा रहे हैं? इसका जवाब देते हुए उन्होंने बताया,

“इस शो में आखिरी में कुछ स्टूडेंट्स आ रहे हैं| जैसे आलिया एक गानें के लिए आयीं हैं तो वहीँ मैं और मनजोत भी इस फिल्म में वापस आये हैं| सेकेंड हाफ में आखिरी का जो पार्ट है उसे हम कम्प्लीट करते हैं और उसमें जान ला देते हैं|”

फिल्म का माहौल एक जैसा है लेकिन एक्टर्स बदल गए हैं तो आपका फेवरेट कौन है? स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 1 या 2? इसपर साहिल आनंद ने कहा,

“मैं कहूंगा कि पहला प्यार तो पहला ही होता है| तो जायज़ की बात है स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 1 (Student Of The Year) | लेकिन दूसरी फिल्म की बात करूँ तो जब ये फिल्म शुरू हो रही थी कि तब सभी को लगता था कि मैं ये फिल्म कर रहा हूँ , सभी पूछते थे , तू ये फिल्म कर रहा है न ? मैं उनसे कहता था कि नहीं यार ये स्टोरी अलग है| अब उन्हें क्या जवाब दूँ कि कोई (पुराना एक्टर) है ही नहीं और बुलाया भी नहीं है| लेकिन जब फिल्म ख़त्म हो रही थी तब उन्होंने मुझे बुलाया और उन्हें लगा कि हम इस फिल्म का हिस्सा बन सकते हैं| आखिरकार उन्होंने हमें बुलाया, सभी को नहीं बुलाया था तो ये बहुत ही बड़ी बात है| हम जब सेट पर गए तो सब कुछ एक जैसा ही था सिवाय मेकअप दादा और हेयर दादा के| मनजोत भी था तो हमने स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर के बाद से जो सालों का गैप आया है वो भी डिस्कस किया है| पुनीत (Punit Malhotra) के साथ बात करके बहुत अच्छा लगा क्योंकि वो हमारे जैसा ही है| बहुत यंग है और बहुत ही टैलेंटेड हैं| मैं बहुत ही खुश हूँ कल ही मैंने ये फिल्म देखी और ये बहुत ही शानदार है |”

यहां देखिये साहिल आनंद का ये इंटरव्यू-

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।