EXCLUSIVE: ज़ायरा वसीम को मिला जैन इमाम का सपोर्ट- धार्मिक होना किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता

ज़ायरा वसीम (Zaira Wasim) के बॉलीवुड छोड़ने पर ज़ैन इमाम (Zain Imam) का बयान, यहां जानें दंगल (Dangal) एक्ट्रेस के सपोर्ट में क्या बोले सर्वगुण संपन्न (Sarvgun Sampann) एक्टर?

जैन इमाम (Zain Imam)

ज़ायरा वसीम (Zaira Wasim) ने सोशल मीडिया के ज़रिये अपने फैंस को बताया कि वो इंडियन फिल्म इंडस्ट्री छोड़ रही हैं| उन्होंने 6 पेज़ के एक ओपन लेटर में कहा कि अपने एक्टिंग करियर की वजह से वो इस्लाम धर्म को नहीं निभा पा रही हैं| इस वजह से उन्होंने ये इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया है| ज़ायरा के इस ओपन लेटर की वजह से टीवी इंडस्ट्री में एक नई बहस छिड़ गयी है| बहुत से लोगों ने ज़ायरा के इंडस्ट्री छोड़ने की वजह पर कई सवाल उठाये|

रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने ज़ायरा पर निशाना साधते हुए कहा, “मैं उसके निर्णय की रिस्पेक्ट करती हूँ लेकिन अपने फैंस के साथ अपनी लाइफ, अपनी चॉइस और भी अच्छे तरीके से शेयर हो सकती थी अगर वो इसके पीछे वो सारे रीज़न्स नहीं बताती| धर्म को अपनाना खूबसूरत होता है लेकिन दूसरों को नीचा मत दिखाओ| जब इंडस्ट्री की लड़कियों के साथ नाइंसाफी होती है तो मैं सबसे पहले प्रोटेस्ट करती हूँ|”

यहां देखिये रवीना टंडन का ये ट्वीट-

इसके अलावा रीम शेख (Reem Sheikh) ने भी हिंदी रश डॉट कॉम को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया कि वो ज़ायरा की बात से इत्तेफ़ाक़ नहीं रखती हैं| रीम ने कहा, ““मेरा मानना है कि हमारी फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री इन सबसे में से टॉलरेंट है, जब एक फिल्म बनाई जाती है तो उसका कोई धर्म नहीं होता है और हमें इसे ऐसे ही रखना चाहिए। आप जो करना चाहती हैं करें लेकिन मैं ये प्रार्थना करती हूँ कि आप बाकी मुस्लिम लड़कियों और लड़कों को ना भटकाए, जो आपके प्रशंसक हैं और फॉलोवर्स हैं| जो अपने सपनों का पीछा कर रहे हैं और भविष्य के सुपरस्टार हो सकते हैं| इन युवा लड़कियों और लड़कों की उम्र बहुत ही कम है और किसी भी गलत सलाह की वजह से उनके अंदर आत्म संदेह पैदा हो सकता है।”

लेकिन अब सर्वगुण संपन्न (Sarvgun Sampann) एक्टर ज़ैन इमाम (Zain Imam) ने ज़ायरा को सपोर्ट किया है| जैन ने हिंदी रश को दिए बयान में कहा है-

“ये मामला पर्सनल चॉइस का है| मैं उनके निर्णय की रिस्पेक्ट करता हूँ क्योंकि आखिरकार एक समय के बाद जब आप ज़िन्दगी में सब कुछ हासिल कर चुके होते हैं तो आप उस सुपरपावर के पास ही लौटते हैं| अच्छा है कि तुम्हे ये पहले ही अहसास हो गया| और धार्मिक होने से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुँचता है|”

क्या आप जैन की इस बात से सहमत हैं? कमेंट्स के ज़रिये हमें बताइये|

यहां देखिये ये वीडियो-

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।