EXCLUSIVE: श्रुति हसन ने किया कन्फर्म- हां मैं सिंगल हूँ

श्रुति हसन (Shruti Hassan) ना सिर्फ अपने प्रोफेशनल लाइफ बल्कि इस साल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी ख़बरों का हिस्सा बनी हुई थी, यहां पढ़ें हिंदी रश डॉट कॉम के साथ हुई उनकी खास बातचीत का एक अंश

श्रुति हसन ( Hindi Rush)

श्रुति हसन (Shruti Hassan) ना सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि साउथ में भी बहुत सी फिल्मों में काम कर चुकी है| उनकी पॉपुलैरिटी बहुत ही ज्यादा है| ना सिर्फ वो एक दमदार एक्टर कमल हसन की बेटी हैं बल्कि वो खुद भी एक्टिंग के अलावा सिंगिंग की वजह से पूरे विश्व में अपना नाम कमा रही हैं| आपको बता दें इस साल के शुरुआत में ऐसी खबरें आयी थी कि श्रुति हसन का उनके लंदन बेस्ड विदेशी बॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप हो गया है| हालाँकि श्रुति हसन ने इन ख़बरों पर कोई कमेंट नहीं किया था|

हाल में ही हिंदी रश ने श्रुति हसन से ख़ास बातचीत की| मेरी कहानी मेरी ज़ुबानी नाम के शो में श्रुति हसन (Shruti Hassan photos) ने अपनी ज़िन्दगी के बारे में कई ऐसी बातों का खुलासा किया जिसके बारे में शायद आपको पता ना हो| इन्ही में से एक सवाल पर बात करते हुए श्रुति हसन ने अपने पर्सनल लाइफ पर कमेंट करते हुए कहा कि वो अभी सिंगल हैं|

यहां देखिये ये वीडियो-

आपको बता दें कि श्रुति हसन (Shruti Hassan instagram) ने बताया कि उन्होंने कई लोगों को फ्रेंडज़ोन किया है और ऐसा करने की वजह ये है कि वो अपनी दोस्ती का रिश्ता खोना नहीं चाहती हैं| श्रुति हसन ने कहा, ” हाँ मैंने लोगों को फ्रेंडज़ोन किया है| जब मैं बहुत यंग थी तब मुझे किसी ने फ्रेंडज़ोन किया था तब मुझे बहुत बुरा लगा था मैंने सोचा था कि ऐसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए| जबसे मैं 18 साल की हुई हूँ तबसे लेकर अबतक किसी ने मुझे फ्रेंडज़ोन नहीं किया है|”

तो क्या जब आप किसी को फ्रेंडज़ोन करती हैं तो आपको बुरा लगता है? इस सवाल का जवाब देते हुए श्रुति हसन (Shruti Hassan films) ने कहा, ” नहीं , क्योंकि अगर कोई लड़का है जो आपको चाहता है तो या तो आप उसे पसंद करते हैं या फिर नहीं| लेकिन आप उसे एक दोस्त के तौर पर खोना नहीं चाहते हैं| तो दरअसल फ्रेंडज़ोन रिलेशनशिप से भी ज्यादा अच्छा है क्योंकि आप ब्रेकअप कर सकते हैं, आप अपने एक्स से बात नहीं करते हैं लेकिन अपने दोस्त से बात करते हैं| तो फ्रेंडज़ोन होना अच्छा है|

यहां देखिये ये वीडियो इंटरव्यू-

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।