मार्च में रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में, तापसी पन्नू से लेकर अक्षय कुमार सहित सलमान खान करेंगे आपका मनोरंजन

फिल्म 'सोनचिड़िया' और 'लुका छुपी' के रिलीज होने के साथ ही मार्च का आगाज हो गया है। मनोरंजन के नजरिए से देखा जाए तो इस महीने आपका जबरदस्त एंटरटेनमेंट होने वाला है।

फिल्म फोटोग्राफ, बदला और केसरी का पोस्टर।

फिल्म ‘सोनचिड़िया’ और ‘लुका छुपी’ के रिलीज होने के साथ ही मार्च का आगाज हो गया है। मनोरंजन के नजरिए से देखा जाए तो इस महीने आपका जबरदस्त एंटरटेनमेंट होने वाला है। इन बड़े स्टार की फिल्मों के अलावा मार्च खत्म होने तक अक्षय कुमार, नवाजुद्दीन, अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू स्टारर फिल्मों सहित सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘नोटबुक’ रिलीज होगी। यहां हम आपको बताएंगे इन फिल्मों और स्क्रिप्ट के बारे में।

सोनचिड़िया

सबसे पहले हम बात करेंगे आज रिलीज हुई फिल्म सोनचिड़िया के बारे में। बॉलीवुड में काफी समय बाद डकैती पर आधरित फिल्म बनी हैं। इस फिल्म को अभिषेक चौबे ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में चंबल के डाकुओं की कहानियों को दिखाया गया है। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर, मनोज बाजपेयी, आशुतोष राणा और रणवीर शौरी लीड रोल में हैं।

यहां देखिए सोनचिड़िया का ट्रेलर

लुका छुपी

फिल्म ‘सोनचिड़िया’ के अलावा आज कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘लुका छुपी’ रिलीज हुई है। फिल्म को लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया है। पहली बार दोनों एक साथ काम कर रहे हैं। यह फिल्म एक रोमेंटिक कॉमेडी फिल्म है, जो लिव इन रिलेशनशिप पर आधारित है। फिल्म में इन दोनों स्टार के अलावा विनय पाठक, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना है। फिल्म में कई पुराने गानों को रीमेक किया गया है।

यहां देखिए फिल्म लुका छुपी का ट्रेलर

बदला

तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म बदला आठ मार्च को रिलीज होगी। फिल्म को सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है। इससे पहले तीनों ने फिल्म पिंक में एक साथ काम किया था। यह फिल्म स्पैनिश फिल्म इन्विजिवल गेस्ट (2016) की रीमेक फिल्म है। फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है। फिल्म को शाहरुख खान की रेड चिली एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में मानव कौल और अमृता सिंह भी मुख्य भूमिका में है।

यहां देखिए फिल्म बदला का ट्रेलर

फोटोग्राफ

मार्च के मिड में यानि 15 तारीख को नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘फोटोग्राफ’ रिलीज होगी। फिल्म ने पहले ही संडांस फिल्म फेस्टिवल और बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में अपना लोहा मनवाया है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक फ्रोटोग्राफर हैं और सान्य मल्होत्रा एक मायूस लड़की हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सान्या को अपनी गर्लफ्रेंड के तौर पर अपनी दादी से मिलवाता है। इस दौरान दोनों के बीच प्यार होता है।

यहां देखिए फिल्म फोटोग्राफ का ट्रेलर

मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर

अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म टॉयलेटः एक प्रेमकथा के बाद, खुले में शौच करने की समस्या पर बनी फिल्म ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ 15 मार्च को रिलीज होगी। इसे बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर ओमप्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में आठ साल के बच्चे कान्हू जो मुंबई की एक बस्ती में रहता है।। उसकी मां के साथ बलात्कार होने पर वह प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखता है और उनसे मिलने जाता है।

यहां देखिए मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर

केसरी

इसके बाद अक्षय कुमार की मॉस्ट अवेटेड फिल्म ‘केसरी’ 21 मार्च को रिलीज होगी। यह फिल्म एक ऐतिहासिक ड्रामा है। जिसमें परिणीति चोपड़ा ने अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभाया है। यह फिल्म 1897 में हुए सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित है। इसमें 21 सिख सैनिकों की कहानी दिखाई गई है जो 10 हजार अफगानी लड़ाकों को से युद्ध करते हैं। फिल्म को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है।

यहां देखिए केसरी का ट्रेलर

नोटबुक

मार्च की 29 तारीख को सलमान खान फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनी फिल्म नोटबुक रिलीज होगी। यह फिल्म जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल की डेब्यू फिल्म होगी। फिल्म को नितिन ककर ने डायरेक्ट किया। फिल्म एक लव स्टोरी है। इसकी शूटिंग कश्मीर में हुई है। फिल्म का ट्रेलर आपको ‘सिर्फ तुम’ और ‘मिशन कश्मीर’ जैसी फिल्मों की याद भी दिलाएगी।

यहां देखिए नोटबुक का ट्रेलर

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।