Exclusive Interview: तापसी पन्नू ने किया अपने ड्रीम रोल का खुलासा, सुनाई फिल्म बदला की दिलचस्प दास्तान

तापसी पन्नू ने हिंदी रश डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनका सपना है कि वह एक्स-मैन और एवेंजर्स जैसी फिल्मों में काम करें। उन्होंने फिल्म 'बदला 'को थ्रीलर और मर्डर मिस्ट्री जोनर की फिल्म बताया है।

  |     |     |     |   Updated 
Exclusive Interview: तापसी पन्नू ने किया अपने ड्रीम रोल का खुलासा, सुनाई फिल्म बदला की दिलचस्प दास्तान
हिंदीरश को इंटरव्यू देने के दौरान तापसी पन्नु।

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने फिल्म ‘बदला’ रिलीज होने से पहले हिंदी रश डॉट कॉम के मुकेश कुमार गजेंद्र को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में फिल्म को लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को बचपन से नॉवेल या मिस्टिरियस कहानी पढ़ने का शौक रहा है, उन लोगों को फिल्म देखने में मजा आएगा। उन्होंने फिल्म ‘बदला ‘को थ्रीलर और मर्डर मिस्ट्री जोनर की फिल्म बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि उन्हें एक्समैन और एवेंजर जोनर की फिल्में करना उनका ड्रीम है।

आपकी फिल्म बदला की कहानी का मूल आधार क्या है? इस फिल्म के जरिए आप क्या कहना चाहती हैं?

तापसी पन्नूः हमारी फिल्म किसी मुद्दे पर आधारित नहीं है। मैं इसमें कोई कहावत, कोई कहानी, कोई मुद्दा नहीं उठाना चाहती, और ना ही कोई मैसेज देना चाहती हूं इस फिल्म के द्वारा। यह एक थ्रिलर है, मर्डर मिस्ट्री है। जिन लोगों को शौक रहा है बचपन से वो नॉवेल पढ़ा, ऐसे नॉवेल जिसमें आप गुत्थी सुलझाते हैं? किसने किया होगा? क्या होगा? वो लोग बहुत एन्जॉय करेंगे। मुझे लगता है कि ये जोनर काफी समय से गुम होता जा रहा है। यह भारतीय सिनेमा का बहुत पुराना जोनर है। गुप्त जैसी फिल्में थी, नॉर्मल जोनर था। ऐसी फिल्में पहले बनती थी, लेकिन आजकल ऐसा नहीं हो रहा है। नए-नए जोनर आ चुके हैं। तो ये वाला जोनर काफी समय बाद दिखाया गया जाएगा, जिसमें एक ऑडियंस भी इन्वोल्व होकर देखेगी, वो भी साथ-साथ में अंदाजा लगाएंगे की यह किसने किया होगा?

जैसे अंधाधुंध फिल्म आई थी? अंधाधुंध मर्डर मिस्ट्री नहीं थी, मैं तो उसे एक डार्क कॉमेडी फिल्म कहती हूं। वो मर्डर मिस्ट्री नहीं थी, यह एक मर्डर मिस्ट्री है।

आपने कई सारी कॉमेडी फिल्में भी की है? बहुस सारे सीरियस रोल भी आपने किए हैं? कौन-सा जोनर आपको ज्यादा पसंद आया? कॉमेडी या इस तरह के सीरियस रोल करना आप ज्यादा पसंद करती हैं?

तापसी पन्नूः मुझे एक्स-मैन और एवेंजर वाला जोनर पसंद है। वो मिलेगा तो जरुर करूंगी। यह एक तरह से ड्रीम रोल है।

आपने इससे पहले पिंक, नाम सबाना, सूरमा और मुल्क जैसी वूमेन ओरिएंटेड सोशल फिल्में की हैं? क्या बात है, आपके पास ऐसे रोल के मिलते हैं या फिर फिर चुनती हैं?

तापसी पन्नूः दोनों, आते हैं तभी तो चुन पाती हूं। वरना, आते नहीं तो चुनती कैसे! मगर हां, जिस तरह की फिल्में आप करेंगे और वो हिट होती है तो आपको उस तरह की फिल्में मिलती हैं। इसी तरह की फिल्में जब हिट हुई, जिसमें एक लड़की का दमदार किरदार था, तो लोगों को लगा की मुझे थोड़ा और पुश करना चाहिए। इस वजह से आज यहां तक पहुंच पाई हूं। मुझे लगता है कि यह अच्छा ही है, ऐसा नहीं है कि जिसमें मेरा लड़के से कम रोल होगा। मैंने ‘सूरमा’ भी की थी जिसमें, मेरी कोई मुख्य भूमिका नहीं थी। और लगातार कर रही थी, लोगों के बताने के लिए कि ऐसा नहीं है कि मैं सिर्फ वहीं मूवी ही करूंगी जिसमें लड़की का सेंट्रल कैरेक्टर है। अगर मुझे किरदार और स्टोरी अच्छी लगी तो मैं वो भी कर सकती हूं, जिसमें लड़का मुख्य रोल में रहेगा। लेकिन मेरा कैरेक्टर ऐसा रहेगा की लोग थियेटर से भी निकलेंगे तो मेरा रोल याद रखेंगे। चाहे रोल 10 मिनट को हो या दो घंटें का हो। मेरा फोकस रहता है कि लोगों को मेरा किरदार याद रहना चाहिए।

इस फिल्म के बारे में ऐसी कोई खास बातें जो आप बताना चाहेंगी, जिसकी वजह से लोग आपकी फिल्म देखने आएं?

तापसी पन्नूः जैसा की मैंने पहले बोला की यह एक ऐसी मर्डर मिस्ट्री है जो काफी समय से नहीं आई है। मैं हर बारी एक किरदार लेकर आती हूं। अपनी कोशिश यह रहती है कुछ नया हो, कुछ अलग हो। काफी हद तक नयी चीजें लेकर आ पाई हूं। तो यह भी एक उसी कोशिश का हिस्सा है। कुछ नया है, जो मैंने आज तक नहीं किया है। एक ऐसी स्टोरी है जो मैंने आज तक नहीं देखी और उम्मीद करती हूं कि आपने भी कभी नहीं देखी होगी? पौने दो घंटे की फिल्म है, आपको सीट पर पकड़कर रखेगी। आपका तीस सेकंड भी ध्यान इधर-उधर भटकेगा तो फिल्म को मिस कर देंगे। शायद ऐसी बहुत कम स्क्रिप्ट है जो सामने आती है। ये वैसी थी, इसलिए मैंने की। और शायद यही वजह होगी कि फिल्म आपको पसंद आएगी। लेकिन दर्शक फिल्म देखने के लिए अपना दिमाग लेकर साथ आएं।

आपकी फिल्म का नाम है बदला! बदले से मुझे याद आया कि भारत ने पाकिस्तान पर हमला करके पुलवामा आतंकी हमले का बदला लिया है। इस पर क्या कहना चाहेंगी?
तापसी पन्नूः एयर स्ट्राइक के लिए आप सभी को मुबारकवाद देती हूं। जो होना था वो हो गया, लेकिन अब हमें सोचना होगा उन 40 जवानों के परिवार के बारे में और हम लोग अब उनके लिए क्या कर सकते हैं।

हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने बॉलीवुड की फिल्मों के बैन कर दिया और भारतीय फिल्मों को पाकिस्तान में रिलीज नहीं होने की बात कही? इस पर आप क्या कहना चाहेंगी?

तापसी पन्नूः भारत ने पहले ही वहां फिल्म रिलीज होने के लिए मना कर दिया है। पाकिस्तान ने बाद में किया है।’ उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘यह एक तरह से एग्रीमेंट हुआ है। दोनों देश एक-दूसरे देश की फिल्में रिलीज नहीं करेंगे।

दो देशों के बीच जब तनाव होता है, तो क्या सांस्कृतिक आदान-प्रदान बंद करना देना चाहिए?

तापसी पन्नूः अगर आपको लगता है कि इससे स्थिति ठीक हो जाएगी तो बंद कर देना चाहिए।

यहां देखिए तापसी पन्नू का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply