टिक टॉक से हटा बैन तो खुश हुईं युविका चौधरी और सोमी खान, लेकिन अर्शी खान ने कह डाली ये बड़ी बात

टीवी एक्ट्रेस युविका चौधरी, अर्शी खान और सोमी खान का टिक टॉक बैन होने पर क्या कहना है यहां पढ़ें ये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, बता दें गूगल ने 18 अप्रैल को अपने गूगल प्ले स्टोर से टिक टॉक को हटा लिया था| 

अर्शी खान, सोमी खान और युविका चौधरी (इंस्टाग्राम)

कुछ दिनों से टिक टॉक ऐप सुर्ख़ियों में है| वजह ये है कि कुछ दिनों पहले ही मद्रास हाईकोर्ट में इस ऐप को बैन करने की याचिका फ़ाइल की गयी थी| जिसमें कहा गया था कि इस ऐप पर अश्लीलता दिखाई जाती है| ऐसे में जब ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा तो इस ऐप को बैन कर दिया गया| आखिरकार गूगल ने 18 अप्रैल को अपने गूगल प्ले स्टोर से टिक टॉक को हटा लिया जिसके बाद भी कोई भी शख्स इस ऐप को डाउनलोड नहीं कर पा रहा था| हालांकि बाद में खबर आई कि टिक टॉक पर लगा बैन हटा लिया गया है| ऐसे में टीवी एक्ट्रेस युविका चौधरी, अर्शी खान और सोमी खान ने हिन्दी रश डॉट कॉम से अपने मन की बात कही।

जानिए किसने-क्या कहा…

युविका चौधरी

मैं खुश हूँ, अब टिक टॉक जिसे डाउनलोड करना है वो कर सकता है| अब लोगों को टिक टॉक ऐसे यूज़ करना चाहिए जो आप दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ देख सको, उन्हें इस तरह का कंटेंट और दिखाना चाहिए| लोगों को और भी क्रिएटिव वर्क करना चाहिए और एन्जॉय करना चाहिए| लोगों को इसे अच्छे यूटिलाइज़ करना चाहिए| ऐसे लोग भी हैं जो इसमें माहिर है जिसे देखकर सभी हैरान रह जाते हैं|

अर्शी खान

टिक टॉक का बैन हट गया है तो जो भी स्ट्रगलर हैं वो सबसे ज्यादा खुश होंगे क्योंकि सबसे ज्यादा वही टिक टॉक बनाते हैं| हम लोगों के पास फालतू टाइम नहीं है| एक दो टिक टॉक बना ले वही बहुत है| अब इसकी वजह से जिनके घर चल रहे हैं उनकी रोज़ी रोटी चल पड़ी है टिक टॉक के साथ|

सोमी खान

टिक टॉक पर बैन हट गया है ये बात जानकर मुझे ख़ुशी हुई है क्योंकि मैं इसे बैन करने के खिलाफ थी| अब जब इसपर से बैन हट गया है तो मैं सभी को बधाई देना चाहूंगी| टिक टॉक पर हर आम इंसान अपनी पहचान बना रहा है लोग उनकी तारीफ़ कर रहे हैं उनकी भी फैन फॉलोविंग बढ़ रही है| तो ये एक ज़रिया है नाम कमाने का और अपना टैलेंट दिखाने का| ये इतना अच्छा ऐप है जहां जाकर आप वीडियो देख सकते हैं तो इसे बैन करना मुझे सही नहीं लगा था| तो मैं बहुत खुश हूँ और कहना चाहूंगी कि आप लोग और वीडियो बनाइये और अपना टैलेंट दिखाइए|

यहां देखिए टिक टॉक से जुड़ा ये मजेदार वीडियो…

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

View Comments (1)