EXCLUSIVE: दीपिका पादुकोण संग फिल्म मिलने पर जानिए कैसा था एक्टर विक्रांत मेसी का रिएक्शन

विक्रांत मेसी (Vikrant Massey) कई सारे टीवी शो के बाद, बॉलीवुड में लूटेरा (Lootera) , लिपस्टिक अंडर माय बुरखा (Lipstick Under My Burkha) और अ डेथ इन द गूंज (A Death in the Gunj) जैसी फिल्मों में नज़र आये हैं| जल्द ही वो दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) संग एक बड़ी फिल्म में दिखेंगे, यहां पढ़ें उनका ये इंटरव्यू

विक्रांत मेसी और दीपिका पादुकोण (Instagram)

विक्रांत मेसी (Vikrant Massey) एक ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की| कई सारे टीवी शो के बाद वो बॉलीवुड में लूटेरा (Lootera) , लिपस्टिक अंडर माय बुरखा (Lipstick Under My Burkha) और अ डेथ इन द गूंज (A Death in the Gunj) नाम की फिल्म में नज़र आये| इसके बाद वो मिर्ज़ापुर (Mirzapur) और ब्रोकन बट ब्यूटीफुल (Broken But Beautiful) जैसे पॉपुलर वे सीरीज़ का हिस्सा बने| जल्द ही वो दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ बॉलीवुड में एक बड़ी फिल्म छपाक (Chhapaak) के साथ बड़े परदे पर लौट रहे हैं| ऐसे में हिंदी रश डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इन सभी मुद्दों पर खुलकर बात की| यहां पढ़ें ये इंटरव्यू-

सवाल: मिर्ज़ापुर में बबलू को क्यों मार दिया?

विक्रांत मेसी : बबलू को क्यों मार दिया? यही आईडिया था| सभी अंदाज़ा लगा रहे थे कि किसे मारना है क्या करना है तो मुझे मार दिया| मुझे लगता है अच्छा किया क्योंकि अब मैं भी क्राइम से थोड़ा दूर रहूँगा| जो परिणाम हमें चाहिए था वो हमें मिल गया इससे| तभी आप लोग इसके बारे में बात कर रहे हैं|

सवाल: मिर्ज़ापुर में बबलू के मरने का सीन जब हमनें देखा तो हम हैरान रह गए थे लेकिन शूट के दौरान सेट का माहौल कैसा था?

विक्रांत मेसी : माहौल एकदम अलग था| क्योंकि हमने इतना शूट पहले ही कर लिया था तो हमने एंडिंग का शूट शेड्यूल के अंत में रखा था| हमने पहले ही मिर्ज़ापुर, भदोही और बनारस में शूट कर लिए थे| शूटिंग पहले से ही चल रही थी तब हमने एंडिंग शूट की| सेट पर बहुत फन का माहौल था सभी हंस रहे थे खेल रहे थे उसी दौरान ख़बर मिली कि मैं फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुआ हूँ तो जश्न का माहौल था और दूसरी तरफ हम ये सब शूट कर रहे थे| असल में सेलिब्रेशन चल रहा था और शूट में गोलियां चल रही थी|

सवाल: मैंने आपके बारे में पढ़ा कि आप एक क्रिश्चन हैं, लेकिन आपके जो किरदार हैं वो देसी होते हैं आप इन किरदारों को इतने अच्छे से निभाते हैं कि लोग इस बात को मान चुके हैं कि आप देसी ही हैं?

विक्रांत मेसी : मैं देसी ही हूँ| मैं ऐसी फैमिली बैकग्राउंड से आता हूँ जहां धार्मिक बैकग्राउंड को इतनी तवज्जो नहीं दी जाती है| मैं सिर्फ क्रिश्चन नहीं हूँ, आधा सरदार भी हूँ| मेरे पिता क्रिश्चन हैं और माँ सरदारनी हैं| मैं इंसान का बच्चा हूँ| वही मेरे लिए मायने रखता है|

सवाल: जब आपको पता चला कि आप दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म कर रहे हैं तो आपका रिएक्शन क्या था? क्योंकि बात सिर्फ फिल्म की नहीं है कौनसी फिल्म कर रहे हैं वो महत्वपूर्ण है?

विक्रांत मेसी : ज़ाहिर सी बात है बहुत ख़ुशी हुई जानकर कि मैं मेघना गुलज़ार के साथ काम कर रहा हूँ, दीपिका पादुकोण (Deepika Paukone Instagram) के साथ काम कर रहा हूँ| काफी ख़ुशी थी उस वक़्त लेकिन कहीं न कहीं थोड़ी सी शुरू-शुरू में घबराहट थी कि इतनी बड़ी फिल्म है ये, इतने मंझे हुए कलाकारों के साथ काम कर रहा हूँ, उम्मीद है कि जिस वजह से उन्होंने मुझे हायर किया है मैं वो डिलीवर कर पाऊं| एक दो दिन चला गया तबसे ये एक अच्छा अनुभव रहा है| मीना जी के साथ अभी दिल्ली में पूरा एक शेड्यूल कम्प्लीट किया है मुंबई में अभी एक महीने का शूट बाकी है अभी| बस उम्मीद है कि जिस चीज को हासिल करने के लिए निकले हैं वो मिल सके मुझे लगता है इसका पता अगले साल जनवरी में चलेगा|

यहां देखिये विक्रांत मेसी का ये वीडियो इंटरव्यू…

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।