Thugs of Hindostan: एक साल बाद बदला आमिर खान का LOOK, जरा ये तस्वीर तो देखिए

फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' के बाद एक्टर आमिर खान का नया लूक देखने को मिला है, जिसे देखकर फैंस खुश हैं

फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ (Thugs of Hindostan) का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसके साथ ही एक साल के बाद सुपरस्टार आमिर खान ने अपना लुक बदला है। इस लुक को देखने के बाद फैंस फिदा हो गए हैं। आमिर खान के इस लुक को देखने के लिए फैंस कब से तरस रहे थे। फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ के ट्रेलर के साथ-साथ आमिर खान के नए लुक की चर्चा खूब हो रही है।

वैसे तो फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ के ट्रेलर को लेकर वैसे तो मूवी के सारे स्टार खुश हैं लेकिन कूल लुक वाले आमिर खान की खुशी थोड़ी दोगुनी होती दिख रही है। हालांकि इस फिल्म के ट्रेलर में आमिर खान का बेहद ही अलग रूप देखने को मिला है। ऐसा लुक एक साल की शूटिंग के बाद देखने को मिला है।

ऐसे दिखे मिस्टर परफेक्टनिस्ट
दरअसल, उनकी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसमें आमिर खान बहुत ही कूल दिख रहे हैं। इस फोटो में आमिर खान ने ब्लू कलर की शर्ट पहनी है। ब्लू कलर की शर्ट पर व्हाइट ग्लास वाला चश्मा भी खूब जम रहा है। ये सारी चीजें तो सितम ढा रही हैं। इसके अलावा हल्की दाढ़ी और मूंछ में इनका चेहरा बेहद आकर्षक दिख रहा है। इतना ही नहीं फैंस की ओर देखकर आमिर ने मुस्कुराकर फैंस का दिल जीत लिया है।

ट्रेलर कुछ ऐसा दिखे
फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ के ट्रेलर में आमिर खान की एक्टिंग एक बार फिर लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही। इसमें आमिर खान फिरंगी, योद्धा की तरह रूप बदलते दिख रहे हैं। इस फिल्म में इनका किरदार दर्शकों को गुमराह करेगा। क्योंकि ट्रेलर में दिख रहा है कि आमिर खान अंग्रेजों और ठगों से मिले हैं। इसके अलावा अगर लुक की बात करें तो वह बड़े-बड़े मूंछ, बाल में दिख रहे हैं।

शूटिंग की तैयारी
बता दें कि फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ के लिए आमिर खान ने बहुत मेहनत की। इस फिल्म के लिए उन्होंने दाढ़ी, बाल और मूंछ बढ़ाई। इसके अलावा नाक में कुछ पहनें हैं जिसको लेकर भी चर्चा में रहे। इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल जून में स्टार्ट हुई थी। हाल ही में इसी साल फिल्म की शूटिंग खत्म हुई। इस फिल्म की शूटिंग के लिए आमिर खान राजस्थान भी गए थे और थाइलैंड में भी शूटिंग की गई थी।

ये वीडियो देखें…

रवि गुप्ता :पत्रकार, परिंदा ही तो है. जैसे मैं जन्मजात बिहारी, लेकिन घाट-घाट ठिकाने बनाते रहता हूं. साहित्य-मनोरंजन के सागर में गोते लगाना, खबर लिखना दिली तमन्ना है जो अब मेरी रोजी रोटी है. राजनीति तो रग-रग में है.