बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम ऑल्टर अब नहीं रहे|कैंसर की बीमारी के चलते उनकी मौत हो गयी| अभी कुछ दिन पहले ही उनके परिवार ने इस बात की जानकारी दी थी| टॉम स्किन कैंसर से पीड़ित थे| उनका कैंसर चौथी स्टेज में पहुँच चुके थे| मुंबई के सैफी अस्पताल में वो अपना इलाज करवा रहे थे| 67 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया| टीवी और बॉलीवुड में अपना नाम बना चुके टॉम लम्बे समय तक थियेटर में भी योगदान दे चुके है|
बॉलीवुड से लेकर टीवी में उन्होंने कई सारे रोल किये हैं| लोगों को ऐसा लगता था कि वो एक विदेशी एक्टर हैं| हालांकि वह एक इंडियन-अमेरिकन एक्टर हैं| उनका जन्म मसूरी में हुआ था और उनकी परवरिश भी वहीं हुई थी| आइये जानते हैं उनके बारे में ये खास बातें-
एक्टिंग में गोल्ड मेडल पा चुके थे टॉम
टॉम ने 1974 में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ पुणे से एक्टिंग में ग्रेजुएशन किया| उनकी जबरदस्त एक्टिंग को देखते हुए इस दौरान उन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया| 67 साल की उम्र तक टॉम ने लगभग 300 फिल्मों और बहुत से टीवी शो में एक्टिंग की है| उनके मशहूर टीवी शो जुनून में उनके किरदार केशव कल्सी को घर-घर में पहचाना जाता है| ये शो इतना बड़ा था कि 1990 के दशक में यह टीवी शो लगातार पांच साल तक चला था|
स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट थे टॉम
आपनी एक्टिंग से मशहूर टॉम इसके अलावा एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट रह चुके हैं| इसके अलावा सचिन तेंदुलकर का इंटरव्यू लेने वाले वो पहले पत्रकार थे|
धर्मेंद्र के साथ बॉलीवुड में ली थी एंट्री
टॉम ऑल्टर को टैलेंट की खदान कहें तो कम नहीं होगा| उन्होंने अपने जीवन में ना सिर्फ एक्टिंग की बल्कि लेखक का किरदार भी किया| उन्होंने तीन किताबें लिखी हैं| 2008 में उन्हें कला और सिनेमा के क्षेत्र में योगदान के लिए पद्म श्री अवॉर्ड से भी नवाजा गया| बहुत कम लोगों को ये बात पता होगी लेकिन बॉलीवुड एक्टर धर्मेन्द्र के साथ उन्होंने बॉलीवुड में कदम रक्खा था|