प्यार किया तो डरना क्या..ये गाना अक्सर सभी अपनी जुबां पर गुनगुनाते हैं, लेकिन जिससे प्यार किया उसको बयां करने में अक्सर हम सोचते हैं कि किस तरीके से अपने प्यार का इजहार करें…तो इस वेलेंनटाइन डे वीक में अगर आप भी अपने दिल में छुपे हुए प्यार को अपने लव वन से बताना चाहते हैं, तो 14 फेब को बता ही दीजिये। जिससे आप अपने पार्टनर को तो खास महसूस कराएंगे ही साथ ही इन्हें अपनाकर आपको भी खुशी होगी। खैर आपको एक बात बता दे कि जितना वैलेंटाइन का दिन मायने रखता है वैसे ही यह पूरा वीक भी आपके लिए मायने रखता है। इसकों लेकर सबसे ज्यादा युवा एक्साइटेड होते है। इस दिन का पूरे साल इंतजार करते है। वैसे प्यार करने के लिए तो कोई दिन तय नहीं होना चाहिए, क्योंकि प्यार हर दिन होना चाहिए. लेकिन जब बात प्यार के बंधन में बंधने की हो, तो ज्यादातर लोग 14 फरवरी का इंतजार करते हैं. कई ऐसे कपल्स देखे गए हैं, जो सारे जोड़-जुगाड़ करके शादी का मुहूर्त वेलेंटाइन डे पर फिक्स कर देना चाहते हैं. कुछ लोग ऐसा कर भी लेते हैं. कुछ सेलिब्रेटीज भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने अपनी शादी के लिए खासतौर पर बुक की वेलेंटाइन डे की तारीख-
अरशद वारसी और मारिया गोरेटी –
अरशद और मारिया की मुलाकात 1991 में हुई थी. आठ साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों साल 1999 में शादी की थी..और तारीख थी…वही 14 फरवरी. इनकी प्रेम कहानी भी काफी दिलचस्प है. एक कॉलेज डांस फेस्टिवल के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी. अरशद यहां बतौर जज आए थे और मारिया परफॉर्मर थीं. इन दोनों ने भी पहले चर्च वेडिंग की और बाद में निकाह किया
राम कपूर और गौतमी कपूर–
छोटे परदे के सबसे क्यूट और रोमांटिक एक्टर माने जाने वाले राम कपूर और उनकी पत्नी गौतमी की पहली मुलाकात टीवी शो घर-एक मंदिर के सेट पर हुई थी. यहीं दोनों को प्यार हुआ. लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद जब दोनों ने शादी का फैसला किया, तो तारीख तय हुई 14 फरवरी. साल था 2003. तब से अब तक ये कपल टीवी इंडस्ट्री के सबसे आदर्श जोड़ों में से एक माना जाता है.
रुसलान मुमताज और निराली मेहता–
टीवी शो कहता है दिल जी ले जरा से चर्चा में आए रुसलान मुमताज की मुलाकात लेडी लव निराली मेहता से शामक डावर की डांस अकेडमी में हुई थी. लंबे समय तक चली रिलेशनशिप के बाद दोनों ने पहले कोर्ट मैरिज का फैसला किया. इस शादी के लिए उन्होंने भी 14 फरवरी को ही चुना था. कोर्ट मैरिज के बाद दोनों ने 2 मार्च 2014 को गुजराती स्टाइल में शादी की थी.
रिया पिल्ले और संजय दत्त–
बेशक अब दोनों अलग हो चुके हैं, लेकिन संजय और रिया ने जब शादी की थी, तो उन्होंने भी 14 फरवरी की तारीख ही चुनी थी. बताया जाता है कि दोनों ने सन् 1998 में 14 फरवरी के ही दिन मंदिर में बिना किसी को बताए शादी कर ली थी. हालांकि कुछ ही सालों बाद दोनों अलग हो गए. अब संजय जहां मान्यता से शादी कर चुके हैं. वहीं रिया ने लिएंडर पेस से शादी की है, लेकिन उनके बीच भी विवाद चल रहा है.
ऐसे करें अपने चाहने वाले को प्रपोज़
इस प्यार से मेरी तरफ ना देखों प्यार हो जाएगा..ये गाना आपने सुना होगा लेकिन हम आपको ये गाना गा के इजहार करने के लिए नहीं कह रहे है, हम आपको ये बताना चाह रहे है कि हम इशारों में भी बॉडी लैंग्वेज के जरिए अपने मन की बात बता सकतें है। यानी इसमें आपको बस अपने पार्टनर को प्यार भरी नजरों से देखना है और अपनी बात बताने की कोशिश करनी हैं।