ऐश्वर्या राय बच्चन को हरा सुष्मिता सेन बनी थी मिस इंडिया, ये थी बड़ी वजह

ऐश्वर्या राय बच्चन और सुष्मिता सेन में हुआ था कड़ा मुकाबला इस वजह से जीती सुष

  |     |     |     |   Updated 
ऐश्वर्या राय बच्चन को हरा सुष्मिता सेन बनी थी मिस इंडिया, ये थी बड़ी वजह
ऐश्वर्या राय बच्चन और सुष्मिता सेन में हुआ था कड़ा मुकाबला इस वजह से जीती सुष

ऐश्वर्या राय बच्चन और सुष्मिता सेन ने भारत को गर्व महसूस कराया था जब दोनों को क्रमशः मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स के रूप में ताज पहनाया गया था। 1 99 4 में भारत ने पहली बार मिस यूनिवर्स पेजेंट जीता था। सुष्मिता ने हाल ही में मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया जाने के 24 साल का जिक्र किया और उस दौर को याद करते हुए कई बातें बताई|

Related image

ऐश्वर्या और सुष्मिता ने 199 4 में मिस इंडिया पेजेंट में भाग लिया जो गोवा में आयोजित किया गया था। जबकि सभी को लगा था कि ये पेजेंट ऐश्वर्या ही जीतेंगी हालाँकि ये पेजेंट सुष्मिता सेन ने अपने नाम कर लिया था| अब सवाल ये है कि आखिर ये कैसे हुआ?

Image result for aishwarya and sushmita 1994

खैर, सुष्मिता और ऐश्वर्या प्रतियोगिता के अंत तक एक बराबर थे| दोनों में टाई हो गया था| हालाँकि बाद में सुष्मिता ने सचमुच मिस इंडिया का खिताब जीतने के लिए ऐश्वर्या को 0.2 अंक से हराया।

Related image

टाई ब्रेकर दौर के लिए, ऐश्वर्या से पूछा गया, “यदि आपको पति में गुणों की तलाश करनी है, तो क्या आप द बोल्ड एंड ब्यूटीफुल के रिज फोरेस्टर जैसे किसी को अपनाएंगी या सांता बारबरा से मेसन कैपवेल को? इसके लिए, ऐश्वर्या ने जवाब दिया, “मेसन। वो बहुत ही समान हैं| यही नहीं बल्कि उनका स्वाभाव बहुत ही केयरिंग है जोकि मेरी पर्सनालिटी से मिलता जुलता है|”

Image result for aishwarya and sushmita 1994

दूसरी तरफ, सुष्मिता से पूछा गया, “आप अपने देश की टेक्सटाइल हृटेज के बारे में क्या जानती हैं? यह कितना पुराना रहा है और आपका वार्डरोब कैसा है? सुष्मिता ने इसके स्पष्ट जवाब दिए और उन्हें ये ख़िताब मिला| उसने कहा, “मुझे लगता है कि यह सब महात्मा गांधी की खादी से शुरू हुआ था। तब से यह एक लंबा सफर तय कर चुका है, लेकिन भारतीय टेक्सटायल वहीँ से शुरू होता है| यही नहीं बल्कि उन्होंने कहा कि मुझे ट्रेडिशनल ड्रेस पहनना बहुत ही अच्छा लगता है हालाँकि मेरे वार्डरोब में कई सारे वेस्टर्न ड्रेस भी है|

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply