टीवी के डॉक्टर मशहूर गुलाटी उर्फ़ सुनील ग्रोवर अपने नए शो क्रिकेट के पंच कॉमेडी के साथ कर रहे है कमबैक । उनके साथ बिगबॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे भी नजर आएंगी। जबकि इस शो के नाम का खुलासा हुआ है, इस नाम को सुनकर कपिल शर्मा को जरूर झटका लगा होगा। सूत्रों के मुताबिक, आईपीएल मैच के दौरान ये होने वाली मैच की इनिंग पर करेंगे चर्चा ।
इसी के साथ कॉमेडी का तड़का भी लगाने के लिए है तैयार । जबकि इसके पहले ऐसा शो नहीं आया है कभी, वहीं क्रिकेट का लोगों में फीवर होने से इस शो की सक्सेस का पूरी टीम को भरोसा है। जबकि खबरें यह भी आ रही है कि, सुनील के शो को कपिल की एक्स गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस अपनी बहन नीति सिमोस के साथ मिलकर बना रहीं हैं। वही पिछले दिनों सुनील के शो में बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे के साथ क्रिकेट जगत के दिग्गज कपिल देव और वीरेंद्र सहवाग के जुड़ने की खबरें आईं थी।
अब तक दर्शकों को उम्मीद थी कि कपिल के शो में सिद्धू पाजी और चंदन के साथ दूसरे साथी भी नजर आएंगे। लेकिन पुराने विवाद को अब कोई नहीं भुला पाया है। शायद यही वजह है कि पुराने साथ भी कपिल का साथ छोड़कर सुनील के शो में एंट्री कर रहे हैं। वहीं अब खबरें आ रहीं हैं कि शो में कपिल के पुराने साथ अली असगर और सुगंधा मिश्रा भी जुड़ने वाले हैं।
ख़बर है कि ये शो जल्द ही शुरू होग, जिसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव और ‘मुल्तान के सुल्तान’ वीरेंद्र सह्वाग भी शामिल होंगे। ये शो क्रिकेट- कॉमेडी का मिश्रण होगा, जिसमें कपिल और वीरू पाजी के कॉमेडी किस्सों के चौके छक्के लगेंगे। जानकारी के मुताबिक शो में सुनील ग्रोवर का बेहद ख़ास अंदाज़ होगा और उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक प्रोमो भी शूट किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल के दौरान आने वाले सुनील ग्रोवर के शो का नाम दन दना दन बताया जा रहा है। इस शो को जियो एप पर टेलीकास्ट किया जाएगा। शो की टाइमिंग हर हफ्ते शुक्रवार शनिवार रखी जाएगी। हाल ही में सुनील ग्रोवर चेन्नई सुपरकिंग की टीम के साथ शूटिंग करते नजर आए थे।
गौरतलब है कि ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ में कपिल के साथ स्टेज शेयर कर चुके सुनील ग्रोवर ने गुत्त्थी बनकर काफी लोकप्रियता बटोरी थी। लेकिन दो बार कपिल के साथ सुनील का मनमुटाव हुआ. बताते चलें कि हाल ही में ट्विटर पर दोनों ने एक-दूसरे को काफी खरी-खोटी सुनायी थी। फिलहाल, कपिल शर्मा नये शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ के साथ टीवी पर लौट आये हैं।
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत 7 अप्रैल से हो रही है और यह 27 मई तक चलने वाला है। आईपीएल का पिछला सीजन काफी हिट रहा था। आईपीएल के सीजन के दौरान अक्सर टीवी शोज की टीआरपी में गिरावट देखने में मिलती है। साथ ही कई फिल्मों की रिलीज भी आगे बढ़ा दी जाती है.अब देखना होगा कि सुनील ग्रोवर का यह नया शो कितना चल पाता है।