पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी आज हमारे बीच नहीं है| उनके निधन पर पूरा देश दुखी है| हालाँकि उनके निधन का असर बॉलीवुड के सितारों पर भी पड़ा है| बॉलीवुड ही नहीं बल्कि दक्षिण भारत के स्टार्स ने भी वाजपेयी जी के निधन पर शोक जताया और सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित किए। आइये देखते हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर फ़िल्मी सितारों ने क्या कहा?
लता मंगेशकर – पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के स्वर्गवास की वार्ता सुनके मुझे ऐसा लगा जैसे मेरे सर परपहाड़ टुटा है, क्योंकि मैं उनको पिता सामान मानती थी और उन्होंने मुझे अपनी बेटी बनाय था| वो मेरे इतने प्रिय थे कि मैं प्यार से उन्हें दादा कहके बुलाती थी| आज मुझे ऐसा दुःख हुआ जैसे मुझे मेरे पिता के स्वर्गवास के समय हुआ था| भगवान उनकी आत्मा को शांति दें|
धर्मेंद्र – “मैं जब चाहे उनसे मिलने चले जाता था। वो कई बातें करते थे। मैं डरता था उनका प्रभाव ही ऐसा था, इसलिए कम बोलता था। जब भी सामने मिलते, धर्मेंदर कहकर गले लगा लिया करते थे। पाकिस्तान के साथ भी वो दोस्ती चाहते थे कई कोशिशें कीं।”
बिग बी-
T 2902 – Atal Bihari Vajpai (1924 – 2018 ) भावपूर्ण श्रधांजलि ; एक महान नेता , प्रख्यात कवि , अद्भुत वक्ता व प्रवक्ता , मिलनसार व्यक्तित्व ।
बाबूजी के प्रशंसक , और बाबूजी उनके ..
An admirer of my Father's works and vice versa ; gentle nature, strong fiery in his speeches pic.twitter.com/KtH9HEABkd— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 16, 2018
“अटल बिहारी वाजपेयी (1924-2018) आपको भावपूर्ण श्रद्धांजलि। वो एक महान नेता, प्रख्यात कवि, अद्भुत वक्ता और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। बाबू जी के प्रशंसक थे और बाबू जी उनके।”
रजनीकांत –
I’m saddened to hear the demise of a great statesman Shri.Vajpayee ji. May his soul Rest In Peace.
— Rajinikanth (@rajinikanth) August 16, 2018
“मैं देश के महान राजनेता अटल जी के निधन की खबर से दुखी हूं और ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति देने की प्रार्थना करता हूं।”
संजय दत्त –
Indeed a big loss for our country as we pay our last tribute to #AtalBihariVajpayee ji. He was a close family friend and his legacy will forever be remembered. Thank you for your selfless service, sir! My heartfelt condolence to everyone.
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) August 16, 2018
“अटल जी का जाना इस देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। वो हमारे परिवार के करीबी मित्रों में से थे। आपने देश की निस्वार्थ भाव से सेवा की। शुक्रिया सर। मैं उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट करता हूं।”
अदनान सामी-
Extremely saddened to learn of the passing away of former Prime Minister Sri Atal Bihari Vajpayee ji. Apart from being one of the greatest statesman India has seen, he was a great man of ‘Peace’. He spread love everywhere he went… May he rest in peace. 🙏#AtalBihariVaajpayee pic.twitter.com/6DX03wi2Zx
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) August 16, 2018
“वाजपेयी के निधन की खबर से बेहद दुखी हूं। वो सिर्फ महान राजनेता ही नहीं बल्कि शांति और अमन के लिए काम करने वाले महान व्यक्ति थे। वो जहां भी गए सिर्फ प्यार और मोहब्बत ही बांटी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।”
प्रियंका चोपड़ा –
Former Prime Minister Shri #AtalBihariVajpayee's visionary ideas and contributions for India were truly remarkable. The nation will always remember… #RIP
My thoughts and condolences to the family.— PRIYANKA (@priyankachopra) August 16, 2018
“देश के लिए उनकी सोच और दृष्टि गजब की थी। हमारा देश उन्हें हमेशा याद रखेगा। उनके परिवार के प्रति मैं संवेदनाएं प्रकट करती हूं।”
शाहरुख खान –
“आज देश ने एक पिता समान व्यक्ति को खो दिया और मैंने निजी तौर पर बचपन का 1 हिस्सा खो दिया है। मेरे पिता मुझे अटलजी के भाषण सुनाने के लिये ले जाये करते थे जब में बड़ा हो रहा था, कई वर्षो बाद मुझे उनसे मिलने का मौका मिला और हमने कविताओं, फिल्मों और राजनीती के बारे में बातें की। मैं अपने आप को बहुत खुसनसीब समझता हूँ की मैंने उनके साथ समय व्यतीत किया, वो हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे।”