अटल जी के निधन पर शाहरुख़ ने कहा पिता खो दिया, अमिताभ और प्रियंका ने कही ये बड़ी बात

अटल जी के निधन के बाद दुखी हुए बॉलीवुड सितारे, शाहरुख़ खान, अमिताभ बच्चन और प्रियंका चोपड़ा ने कहा ये

अटल जी के निधन के बाद दुखी हुए बॉलीवुड सितारे, शाहरुख़ खान, अमिताभ बच्चन और प्रियंका चोपड़ा ने कहा ये

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी आज हमारे बीच नहीं है| उनके निधन पर पूरा देश दुखी है| हालाँकि उनके निधन का असर बॉलीवुड के सितारों पर भी पड़ा है| बॉलीवुड ही नहीं बल्कि दक्षिण भारत के स्टार्स ने भी वाजपेयी जी के निधन पर शोक जताया और सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित किए। आइये देखते हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर फ़िल्मी सितारों ने क्या कहा?

लता मंगेशकर – पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के स्वर्गवास की वार्ता सुनके मुझे ऐसा लगा जैसे मेरे सर परपहाड़ टुटा है, क्योंकि मैं उनको पिता सामान मानती थी और उन्होंने मुझे अपनी बेटी बनाय था| वो मेरे इतने प्रिय थे कि मैं प्यार से उन्हें दादा कहके बुलाती थी| आज मुझे ऐसा दुःख हुआ जैसे मुझे मेरे पिता के स्वर्गवास के समय हुआ था| भगवान उनकी आत्मा को शांति दें|

धर्मेंद्र – “मैं जब चाहे उनसे मिलने चले जाता था। वो कई बातें करते थे। मैं डरता था उनका प्रभाव ही ऐसा था, इसलिए कम बोलता था। जब भी सामने मिलते, धर्मेंदर कहकर गले लगा लिया करते थे। पाकिस्तान के साथ भी वो दोस्ती चाहते थे कई कोशिशें कीं।”

बिग बी-

“अटल बिहारी वाजपेयी (1924-2018) आपको भावपूर्ण श्रद्धांजलि। वो एक महान नेता, प्रख्यात कवि, अद्भुत वक्ता और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। बाबू जी के प्रशंसक थे और बाबू जी उनके।”

रजनीकांत

“मैं देश के महान राजनेता अटल जी के निधन की खबर से दुखी हूं और ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति देने की प्रार्थना करता हूं।”

संजय दत्त –

“अटल जी का जाना इस देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। वो हमारे परिवार के करीबी मित्रों में से थे। आपने देश की निस्वार्थ भाव से सेवा की। शुक्रिया सर। मैं उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट करता हूं।”

अदनान सामी-

“वाजपेयी के निधन की खबर से बेहद दुखी हूं। वो सिर्फ महान राजनेता ही नहीं बल्कि शांति और अमन के लिए काम करने वाले महान व्यक्ति थे। वो जहां भी गए सिर्फ प्यार और मोहब्बत ही बांटी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।”

प्रियंका चोपड़ा –

“देश के लिए उनकी सोच और दृष्टि गजब की थी। हमारा देश उन्हें हमेशा याद रखेगा। उनके परिवार के प्रति मैं संवेदनाएं प्रकट करती हूं।”

शाहरुख खान

 

“आज देश ने एक पिता समान व्यक्ति को खो दिया और मैंने निजी तौर पर बचपन का 1 हिस्सा खो दिया है। मेरे पिता मुझे अटलजी के भाषण सुनाने के लिये ले जाये करते थे जब में बड़ा हो रहा था, कई वर्षो बाद मुझे उनसे मिलने का मौका मिला और हमने कविताओं, फिल्मों और राजनीती के बारे में बातें की। मैं अपने आप को बहुत खुसनसीब समझता हूँ की मैंने उनके साथ समय व्यतीत किया, वो हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे।”

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।