अटल बिहारी वाजपेयी थे हेमामालिनी के फैन, उनकी ये फिल्म देखी थी 25 बार

अटल बिहारी वाजपेयी ने देखी थी हेमामालिनी की इस फिल्म को 25 बार

अटल बिहारी वाजपेयी ने देखी थी हेमामालिनी की इस फिल्म को 25 बार

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का राजनीती के साथ-साथ कला के क्षेत्र में रुझान था| वो एक अच्छे कवी तो थे ही लेकिन उन्हें फिल्म स्टार हेमा मालिनी की एक्टिंग बहुत पसंद थी| हेमा मालिनी ने यह बात खुद एक कार्यक्रम के दौरान कहा था| हेमा मालिनी ने खुलासा करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी एक फिल्म इतनी ज्यादा पसंद आ गई थी कि उन्होंने उसे 25 बार देखी थी. हेमामालिनी ने कहा था, ‘तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने उनके लिए प्रचार के लिए कहा था| मां ने भी उनका (आडवाणी) नाम सुनकर प्रचार करने की अनुमति दे दी थी| तब पहला भाषण मां ने ही लिखकर दिया था. सभा में बहुत भीड़ थी, जिससे खुश होकर आडवाणी ने बिहार में प्रचार का न्योता दे दिया|”

हेमा मालिनी ने कहा, ‘उसके बाद तो भाजपा के प्रचार में अक्सर जाने लगी| 2003 में उन्होंने राज्यसभा सदस्य बनाकर एक बड़ी जिम्मेदारी भी दे दी| मुझे याद है एक बार मैंने पदाधिकारियों से कहा कि मैं भाषणों में अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करती हूं.. लेकिन उनसे कभी मिली नहीं, मिलवाइए| तब वो मुझे उनसे मिलाने ले गए, लेकिन मैंने महसूस किया कि अटल बिहारी वाजपेयी बात करने में कुछ हिचकिचा रहे हैं|”

इसके बाद हेमामालिनी ने वहां मौजूद एक महिला से पूछा, “क्या बात है? अटल जी, ठीक से बात क्यों नहीं कर रहे|” इसके बाद उस महिला ने हेमामालिनी से कहा, “असल में ये आपके बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं| इन्होंने 1972 में आई आपकी फिल्म ‘सीता और गीता’ 25 बार देखी थी| आज अचानक आपको सामने पाकर हिचकिचा रहे हैं|”

गौरतलब है कि 93 वर्षीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का गुरुवार को यहां एम्स में निधन हो गया| इस समय पूरे देश में शोक की लहर चल रही है| इस मौके पर गृह मंत्रालय ने एक परिपत्र में कहा है कि देशभर में गुरुवार से लेकर अगले सात दिनों तक राष्ट्र ध्वज आधा झुका रहेगा| इसके अलावा अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा| इस परिपत्र में कहा गया है ,‘‘दिवंगत वाजपेयी के सम्मान में यह निर्णय लिया गया है कि पूरे भारत में 16 अगस्त से 22 अगस्त तक सात दिनों का राष्ट्रीय शोक रहेगा|’’

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।