Birthday Special: ऐसा रहा ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का फ़िल्मी सफ़र, ये हैं उनकी 10 बेहतरीन फिल्में

फ़िल्मी सफ़र नहीं था आसान, जानिए हेमा मालिनी ने कैसे बनायीं पहचान

फ़िल्मी सफ़र नहीं था आसान, जानिए हेमा मालिनी ने कैसे बनायीं पहचान

हेमामालिनी ने बॉलीवुड में अपना पहला कदम राजकपूर के साथ सन् 1968 में बनी फिल्म सपनों का सौदागर से रक्खा| लेकिन उनका फ़िल्मी करियर बहुत अच्छे से शुरू नहीं हुआ| दरअसल हेमा को तमिल फिल्मों के डायरेक्टर श्रीधर ने 1964 में यह कह रिजेक्ट कर दिया था कि उनके चेहरे में कोई स्टार अपील नहीं है। लेकिन बाद में जाकर हेमा ने खुद को ड्रीम गर्ल के तौर पर बॉलीवुड में स्थापित किया| शोले फिल्म की बसंती ने उन्हें बॉलीवुड में सबसे चहेती बना दिया| आज हेमा मालिनी अपना जन्मदिन मना रही हैं उनका जन्म 16 अक्टूबर 1948. को तमिलनाडु में हुआ था। फिल्मों के अलावा हेमा भरत नाट्यम की एक बेहतरीन नृत्यांगना है।

आज उनके जन्मदिन पर आइये जानते हैं उनकी 10 बेहतरीन फिल्मों के बारे में-

शोले

इस फिल्म से उन्हें बहुत प्रसिद्धि मिली| शोले की बसंती को लोग आज भी नहीं भूले|

सीता और गीता

इस फिल्म में उन्होंने डबल किरदार निभाया था| ये फिल्म आज भी बहुत पसंद की जाती है|

जोनी मेरा नाम

हेमा जी की यादगार फिल्मो में से ये फिल्म एक है|

बागबान

ब्रेक के बाद इस फिल्म से हेमा मालिनी ने वापसी की थी और एक साथ कई अवार्ड्स झटके

नसीब

नसीब 1981 में बनी थी इस फिल्म में हेमा जी के साथ अमिताभ बच्चन, शत्रुघन सिन्हा मुख्य किरदार में थे|

तेरे मेरे सपने

तेरे मेरे सपने (1971 फ़िल्म), विजय आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में हेमा मालिनी के किरदार की सराहना की गयी थी|

धर्मात्मा

धर्मात्मा 1975 में बनी थी फिल्म में प्रेमनाथ, फ़िरोज़ ख़ान, हेमामालिनी रेखा – अनु डैनी डेन्जोंगपा, फरीदा ज़लाल, रंजीत जैसे कलाकार शामिल थे|

सत्ते पे सत्ता

सत्ते पे सत्ता 1982 में रिलीज़ हुई थी| अमिताभ बच्चन के साथ हेमामालिनी की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था|

रजिया सुल्ताना

रज़िया सुल्ताना 1983 में रिलीज़ हुई थी फिल्म रियल लाइफ पर बेस्ड थी| हेमामालिनी के साथ धर्मेन्द्र और परवीन बॉबी जैसे कलाकार शामिल थे|

त्रिशूल

हेमा मालिनी की इस फिल्म में भी उनके किरदार को लोगों के साथ साथ क्रिटिक्स की सराहना मिली थी|

हेमा मालिनी की कौनसी फिल्म आपको पसंद है हमें नीचे कमेंट्स में जरुर बताएं|

हेमा मालिनी को पिंकविला हिंदी की तरफ से जन्मदिन की ढेरों बधाई!

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।