B’Day: शादी के बाद सायरा बानो को मिला धोखा, इस वजह से दिलीप कुमार ने कर ली थी दूसरी शादी

सायरा बानो और दिलीप कुमार का रिश्ता ऐसा है जिसकी आज मिसालें दी जाती है लेकिन उनकी ज़िन्दगी से जुड़ी ये बात जानकर हो जायेंगे दंग

सायरा बानो और दिलीप कुमार का रिश्ता ऐसा है जिसकी आज मिसालें दी जाती है लेकिन उनकी ज़िन्दगी से जुड़ी ये बात जानकर हो जायेंगे दंग

बॉलीवुड में सालों तक अपनी खूबसूरती और अदायगी से सभी का दिल जीतने वाली अभिनेत्री सायरा बानो का जन्म 23 अगस्त 1944 को हुआ था| वो हिंदी फिल्म एक्ट्रेस नसीम बानों की बेटी हैं| सायरा बानो का बचपन लंदन में बीता था| बाद में चलकर उन्होंने एक्टिंग करने का फैसला लिया| साल 1961 में उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘जंगली’ से अपना डेब्यू किया था| इस फिल्म में उनके साथ शम्मी कपूर मुख्य भूमिका में थे| लेकिन फिल्मों से ज्यादा सायरा बानो की लव स्टोरी ऐसी है जिसे लोग आज भी पढ़ना पसंद करते है|

सायरा बानो सिर्फ 12 साल की ही थी जब उन्होंने पहल बार परदे पर दिलीप कुमार को देखा था| दिलीप को देखते ही वो उन्हें अपना दिल दे बैठी| तो आखिर एक फैन से एक पत्नी बनने तक का ये सफर कैसा रहा? ये जानना अपने आप में दिलचस्प है|

सायरा बानो जब फिल्मों में आ गयी थी तब उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उन्हें 12 साल की उम्र से दिलीप कुमार पर क्रश था| पहली बार उन्होंने दिलीप कुमार को साल 1952 में ‘आन’ फिल्म में देखा था और देखते ही उन्हें एक नजर में अपना दिल दे बैठी थीं|

लेकिन एक मौका ऐसा भी आया जब 22 साल की उम्र में सायरा बानो को उनका प्यार मिल गया और 44 साल के दिलीप कुमार से उनकी शादी हो गयी| आज उनकी शादी को 50 साल हो चुके हैं| लेकिन उनका कहना है कि आज भी ऐसा लगता है कि वो अपने सपने को जी रहे हैं| हालांकि ऐसा नहीं है कि इनकी लव स्टोरी इतनी सीधी थी..बल्कि शादी के बाद दोनों के जीवन में एक ऐसा मोड़ आया जिसके बारे में आप जानकर हैरान हो जायेंगे|

हुआ ये कि सायरा बानो से छिपकर दिलीप कुमार ने आसमां नाम की एक महिला से शादी कर ली थी| लेकिन बाद में इसकी वजह बताई गयी कि सायरा बानो माँ नहीं बन सकती थी इसलिए ट्रेजड़ी किंग ने ये कदम उठाया था| हालाँकि सायरा बानो से अलग होकर दिलीप कुमार ज्यादा समय तक नहीं रह पाए और अपनी दूसरी शादी तोड़ दी| अब वो सायरा बानो के पास लौटे तो आज तक उन्ही के साथ हैं|

दिलीप कुमार ने इस बात का ज़िक्र अपनी किताब ‘द सब्सटेंस एंड द शैडो’ में किया है| उन्होंने लिखा है – सन् 1972 में सायरा प्रेग्नेंट हुई थीं| प्रेग्नेंसी के आठवें महीने में सायरा बानो को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई| उसी दौरान हमने अपना बच्चा खो दिया| हमें पता चला, वो बेटा था| हम उसे बचा नहीं सके| इसके बाद सायरा कभी मां नहीं बन सकीं|

सायरा बानो और दिलीप कुमार का रिश्ता ऐसा है जिसकी आज मिसालें दी जाती है|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।