वेटर थे अक्षय तो रजनीकांत ने किया बस कंडक्टर की जॉब, बॉलीवुड में आने के पहले इन एक्टर्स ने किया ये काम

जानिए बॉलीवुड में आने के पहले क्या करते थे फ़िल्मी सितारे

जानिए बॉलीवुड में आने के पहले क्या करते थे फ़िल्मी सितारे

आज फ़िल्मी सितारे बड़े परदे पर कई रोल निभाते हुए नज़र आते हैं लेकिन रियल लाइफ में भी एक्टिंग के अलावा उन्होंने कई ऐसे काम किये हैं जोकि आपको चौका देंगी| आअज के इस पॅकेज में जानिए ऐसे बॉलीवुड एक्टर्स के बारे में जिन्होंने बॉलीवुड में आने से पहले किये थे ऐसे जॉब्स-

वेटर थे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार का इरादा कभी फिल्मों में आने का नहीं था| वो सिंगापूर में जाकर मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रहे थे| ऐसे में वो दिन भर की ट्रेनिंग करते और अपना खर्चा चलाने के लिए उन्होंने अपने होटल के नीचे बने हुए रेस्टोरेंट में बतौर वेटर काम करना शुरू कर दिया था| इसके बाद वो मुंबई लौटे और वहां पर अचानक ही उन्हें मॉडलिंग का मौका मिल गया| जिसके बाद अक्षय ने एक्टिंग में अपना करियर ढूंढना शुरू कर दिया| सबसे पहले उन्हें आअज नाम की एक फिल्म में कुछ सेकेंड का रोल करने का अवसर मिला था| लेकिन आज अक्षय फिल्मों का जाना माना नाम बन चुके हैं और वो अपनी फिल्म रुस्तम के लिए नेशनल अवार्ड भी जीत चुके हैं|

बस कंडक्टर का काम करते थे सुपरस्टार रजनीकांत

साऊथ के सुपरस्टार कहे जाने वाले रजनीकांत भी बॉलीवुड में आने के पहले एक छोटी सी नौकरी किया करते थे|फिल्मों में आने से पहले वह एक बस कंडक्टर का काम किया करते थे। जहाँ पर उनका लक चमका और बस में टिकट काटने के स्टाइल से प्रभावित होकर एक डायरेक्टर ने उन्हें फिल्मों में आने का मौका दिया| रजनीकांत 1983 में आई फिल्म ‘अंधा कानून’ से उन्होंने अपना बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बॉलीवुड में तो रजनीकांत हिट हैं ही साथ ही साथ साऊथ इंडिया में उन्हें भगवान का दर्ज़ा दिया गया है|

कॉपीराइटर की जॉब करते थे रणवीर सिंह

यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले रणवीर सिंह बॉलीवुड में आने से पहले एक एड एजेंसी में काम किया करते थे। हालाँकि बाद में उन्हें एक्टिंग का शौख चढ़ा और उन्होंने फिल्मों में अपनी किस्मत अजमानी शुरू कर दी| रणवीर को कई फिल्मों का ऑफर मिला लेकिन वो गोल्डन चांस का इंतज़ार कर रहे थे| आज रणवीर सिंह को सबसे जयादा वर्सटाइल एक्टर कहा जाता है| कभी उन्हें बेफिक्रे में बेफिक्र अंदाज़ में देखा जाता है तो कभी बाजीराव मस्तानीजैसी पीरियड फिल्म में गंभीर किरदार निभाते हुए देखा जाता है|

वॉचमैन का काम करते थे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी

आज बॉलीवुड के सबसे शानदार अभिनेता के रूप एं जाने जाने वाले नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी एक्टिंग में आने से पहले एक वाचमैन की जॉब किया करते थे| उनके पिता एक किसान थे।कुल मिलाकर नवाज़ के सात भाई और दो बहनें हैं। घर में फिल्म का नाम लेना भी अच्छा नहीं समझा जाता था।उनके पापा चाहते थे कि वो अच्छी तरह पढ़-लिख ले ताकि कोई नौकरी मिल जाए| किसी तरह उन्होंने हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी से साइंस में ग्रैजुएशन किया। फिर भी जॉब नहीं मिली तो दो साल इधर-उधर भटकना पड़ा| बड़ौदा की एक पेट्रोकेमिकल कंपनी थी, उसमें भी नवाज़ ने लगभग डेढ़ साल तक काम किया। वह नौकरी खतरनाक थी। कई तरह के केमिकल की टेस्टिंग करनी पड़ती थी। फिर जॉब छोड़ दी और दिल्ली चले आये|और नई नौकरी तलाश करने लगे| एक दिन एक दोस्त के साथ नाटक देखने गए नवाज़ को नाटक बहुत भाया और वो एक्टिंग करने के सपने देखने लगे| फिर एक ग्रुप ज्वाइन कर लिया ‘साक्षी’। लेकिन थिएटर में पैसे मिलते नहीं हैं। रोज का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा था। शाम की रोटी का इंतजाम हो सके, इसकी खातिर वॉचमैन की नौकरी कर ली| आज नवाज़ ने बॉलीवुड के तीनो खान शाहरुख़ खान, सलमान खान और आमिर खान के साथ काम कर लिया है|

अंग्रेजी के टीचर थे आर. माधवन

इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की पढाई कर चुके आर.माधवन ने कभी एक इंजिनियर के तौर पर जॉब नहीं की| हमेशा से ही वो एक्टर बनना चाहते थे| लेकिन उन्होंने अपना खर्चा चलाने के लिए अंग्रेजी सिखाने का काम किया| माधवन ने कॉलेजों में पब्लिक स्पीकिंग और कम्युनिकेशन स्किल्स की क्लास दी है| ‘रहना है तेरे दिल में’ से वो सभी के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गए|

कभी पेन बेचकर अपनी जीविका चलाते थे जॉनी लीवर

बॉलीवुड के कॉमेडियन्स में से मशहूर जॉनी लीवर ने अपना फिल्मी करियर शुरू करने से पहले मुंबई की सड़कों पर पेन बेचा करते थे। उन्होंने 1981 में आई फिल्म ‘दर्द का रिश्ता’ से बॉलीवुड डेब्यू किया। आज लोग उन्हें हसने और हँसाने की वजह से जानते हैं

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।