बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को लेकर चर्चा में हैं। इसके साथ ही आमिर खान जल्द ही फिल्म ‘महाभारत’ की शूटिंग भी शुरू करेंगे। पोर्ट्स के अनुसार, मुकेश अंबानी आमिर खान की महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट महाभारत के सह-निर्माता होंगे। जबकि आमिर खान की फिल्म ‘महाभारत’ को रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी की तरफ से 1000 करोड़ रुपए का बजट मिलेगा। मुकेश अंबानी ने हाल ही में एंटरटेनमेंट कंपनी इरोज और एकता कपूर के बाला जी प्रोड्क्शन हाउस पर पैसा लगाया है।
हालांकि अभी यह बात पूरी तरह से पता नहीं चल सकी है कि अंबानी अपनी पुरानी कंपनी वॉयकॉम 18 के जरिए ही आमिर खान के प्रोजेक्ट को सपोर्ट करेंगे या फिर किसी नई कंपनी के जरिए। बता दे कि, महाभारत ये देश की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी। चर्चा ये भी है कि महाभारत में आमिर खान कृष्ण का रोल निभाएंगे। इस पर भारत में बसे फ्रेंच मूल के पॉलिटिकल राइटर और फ्रेंकॉइस गॉतियर ने एक ऐसा ट्वीट किया, जिसपर बहस छिड़ गई है।
गॉतियर ने आमिर खान के महाभारत में कृष्ण का रोल करने की खबर को लेकर ट्विटर पर लिखा- ‘आमिर खान को, जो कि एक मुसलमान हैं, हिंदुओं के सबसे प्राचीन और चर्चित महाकाव्य के किरदार को निभाने का मौका क्यों मिलना चाहिए। उन्होंने ये भी पूछा कि क्या मुसलमान एक हिंदू को मोहम्मद का रोल निभाने देंगे। इस ट्वीट में फ्रेंकॉइस ने मोदी सरकार पर भी सवाल उठाया।
फ्रेंकॉइस के इस ट्वीट के बाद आमिर खान के फैंस तो उनके सपोर्ट में उतरे ही, मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा- क्या तुमने पीटर ब्रूक्स के प्रोडक्शन में बनी महाभारत नहीं देखी है। मैं जानना चाहता हूं कि इस तरह की सोच देश में फैलाने के लिए तुम्हें किस विदेशी संस्था से पैसे मिले हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महाभारत पर बनने जा रही इस फिल्म का कुल बजट 1000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बताया जा रहा है। इस फिल्म के ब्लॉकबस्टर हिट रही बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।