करोड़ों दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड हीरोइनें देश के बाहर भी लोगों की चहेती हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ ने भारत के बाहर लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है। वो अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट, करीना कपूर और काजोल से आगे हैं। आज के दौर में अगर भारत के बाहर किसी बॉलीवुड अभिनेत्री के नाम का सबसे अधिक लोकप्रिय है तो वो हैं कटरीना कैफ।
विदेशी मूल की इस अभिनेत्री को दुनिया भारतीय फिल्मों के कारण ही पसंद करती है। दरअसल ये बात एक वीडियो ऑन डिमांड ऐप की जारी ताज़ा रिपोर्ट से पता चली है। ये रिपोर्ट पिछले साल एक जनवरी से 31 दिसंबर के बीच एकत्र किये गए डेटा के आधार पर बनाई गई है। करीब 40 मिलियन यूजर्स के डेटा के आधार पर भारतीय अभिनेत्री की विदेशी लोकप्रियता तय की गई। इस लिस्ट में प्रियंका, दीपिका, करीना, ऐश, अनुष्का, काजोल और आलिया भी शामिल थीं। कटरीना कैफ वैसे भी इससे पहले कुछ समय तक गूगल पर सबसे अधिक सर्च करने वाली अभिनेत्री थीं, जो स्थान बाद में सनी लियोनी ने ले लिया।
एक बयान के अनुसार, यह निष्कर्ष बॉलीवुड और क्षेत्रीय फिल्मों के लिए वीडियो-ऑन-डिमांड (वीओडी) स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पूल के जरिए किए गए अध्ययन के आधार पर दिया गया है। बता दें कि कटरीना ने धूम फिल्म के गाने ‘कमली कमली’ और अग्निपथ फिल्म के मशहूर गाने ‘चिकनी चमेली’ में अपने बोल्ड डांस से खूब कहर बरपाया था। बता दे कि, पंजाबी फिल्में विदेशों में काफी लोकप्रिय हैं।
ऑस्ट्रेलिया में इन्हें सबसे अधिक देखा जाता है और इसके बाद अमेरिका, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन, पाकिस्तान और कनाडा का स्थान है। तमिल फिल्मों की भी लोकप्रियता है और इसकी दर्शकों की संख्या अमेरिका में सबसे ज्यादा है. उसके बाद सिंगापुर, मलेशिया, संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन का स्थान है। अध्ययन के आंकड़े एक जनवरी से 31 दिसंबर, 2017 के बीच भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन, अमेरिका, सिंगापुर सहित कई देशों के चार करोड़ रजिस्टर्ड स्पूल उपभोक्ताओं से इकट्ठे किए गए थे।
कैटरीना के अलावा दिलजीत दोसांझ भारत के बाहर सबसे मशहूर पंजाबी एक्टर हैं। नीरू बाजवा लिस्ट में दूसरे पर नंबर हैं, उनके अलावा जिमी शेरगिल का भी नाम है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 50 फीसदी वीडियो ऑन डिमांड का ग्राहक 25-34 की उम्र का है। 21 फीसदी दर्शक 34-44 की उम्र का और 20 फीसदी 18-24 साल का है।
इस रिपोर्ट में 80 फीसदी लोग पुरुष बताए गए हैं। एप के सीईओ सुबिन सुवैया ने कहा- पिछले वर्ष पंजाबी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों की ज्यादा मांग रही। भोजपुरी और मराठी फिल्मों की भी अच्छी मांग हो रही है।