आमिर खान की फिल्म ने तोड़े रिकॉर्ड, चीन में कर रही है अफलातून कमाई

2 दिन में 110 करोड़ कमाई 2018 का सबसे बड़ा धमाका

2 दिन में 110 करोड़ कमाई 2018 का सबसे बड़ा धमाका

आमिर खान ने भारत में ही नहीं बल्कि चीन में भी अपनी फिल्म से हल्ला मचा दिया है। जी हां, आमिर की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने अभी चीन में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। बता दे कि, इस फिल्म ने रिलीज के दो दिन के अंदर ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

आमिर खान की फिल्म ने तोड़े रिकॉर्ड, चीन में कर रही है अफलातून कमाई

बता दें, चीन में आमिर खान के फिल्मों की काफी पॉपुलैरिटी है। दंगल ने भी चीन में 190 मिलियन के लगभग की कमाई की थी। यानि की सुपरहिट रही थी। लिहाजा, सीक्रेट सुपरस्टार से उससे भी बढ़- चढ़कर उम्मीद किया जा रहा है। उम्मीद है यह वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की टॉप फिल्मों में शामिल हो जाए।

2 दिन में 110 करोड़ कमाई 2018 का सबसे बड़ा धमाका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ़िल्म ने 43.35 करोड़ का शानदार कलेक्शन पहले दिन किया। सीक्रेट सुपरस्टार इस कलेक्शन के साथ चीनी बॉक्स ऑफ़िस पर भी अव्वल नंबर बन गयी है। बताते चलें कि सीक्रेट सुपरस्टार का ओपनिंग कलेक्शन दंगल से भी कहीं अधिक है।

दंगल ने चीनी बॉक्स ऑफ़िस पर पहले दिन लगभग 13 करोड़ का कलेक्शन किया था। फ़िल्म ने 47 दिन 1200 करोड़ से ज़्यादा का कलेक्शन चीन में किया था। सीक्रेट सुपरस्टार 19 अक्टूबर को देश में रिलीज़ हुई थी और इसने 62 करोड़ का कलेक्शन किया था। भले ही सीक्रेट सुपरस्टार में आमिर खान का एक एक्सटेंडेड स्पेशल अपीयरेंस था।

लेकिन लोगों ने फिल्म को पसंद किया। फिलहाल चीन में आमिर की स्टार वैल्यू चरम पर है। बता दें कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट का जलवा ही ऐसा है कि लोग उनकी फिल्म के लिए थिएटर जाना पसंद करते है। फिलहाल ‘आमिर फैन्स’ की नजर उनकी आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ पर है। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख अहम रोल में हैं।

मनीषा वतारे :Journalist. Perennially hungry for entertainment. Carefully listens to everything that start with "so, last night...". Currently making web more entertaining place.