B’DAY: कभी अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा फीस लेते थे सुपरस्टार चिरंजीवी, शायद ही पता होंगी उनकी ये बातें

64 साल के हो चुके है सुपरस्टार चिरंजीवी, उनके बारे में ये अनसुनी बातें जानने के लिए पढ़ें ये खबर

63 साल के हो चुके है सुपरस्टार चिरंजीवी, उनके बारे में ये अनसुनी बातें जानने के लिए पढ़ें ये खबर

दक्षिण के मशहूर फिल्म स्टार चिरंजीवी का जन्म 22 अगस्त, 1955 में हुआ था| उनके पिता एक कॉन्सटेबल थे| चिरंजीवी का बचपन एक गांव में बीता था| वो बचपन से ही एक्टिंग करना पसंद करते थे| चिरंजीवी टॉलीवुड में एक सुपरस्टार तो है ही लेकिन इसके अलावा एक मात्र ऐसे एक्टर हैं, जिनकी अपनी सिंगल, डबल और ट्रिपल रोल वाली फिल्मों ने सौ दिन तक बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस करने का रिकॉर्ड बनाया|

पहले एक्टर जिन्हें ऑस्कर में जाने का मिला था निमंत्रण

बता दें वो साउथ की फिल्म इंडस्ट्री के पहले ऐसे स्टार हैं, जिन्हेंं 1987 में ऑस्कर एकेडमी ने अपने अवार्ड फंक्शन में इनवाईट किया गया था| यही नहीं बल्कि चिरंजीवी को अबतक दस बार साउथ फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है|

पहले स्टार जिन्होंने शुरू किया था वेबसाईट

शायद आपको पता ना हो लेकिन चिरंजीवी ऐसे पहले स्टार हैं, जिन्होंने अपनी खुद की वेबसाइट शुरू की थी| दरअसल इस वेबसाईट की मदद से उन्होंने अपनी फिल्मों और अपने इवेंट ओ प्रमोट करने का सिलसिला शुरू किया था|

कभी लेते थे अमिताभ से ज्यादा फ़ीस

बता दें चिरंजीवी एक सुपरस्टार हैं, लेकिन एक समय उनके स्टारडम का दबदबा ऐसा था कि उन्हें अमिताभ बच्चन से ज्यादा फीस मिलती थी| एक तरफ जहाँ अमिताभ की एक फिल्म की फीस 1 करोड़ होती थी, वहीं चिरंजीवी को 1.5 करोड़ रुपए मिलते थे|

चिरंजीवी नहीं है असली नाम

बहुत कम लोगों को पता है लेकिन चिरंजीवी का असली नाम कोनीडेला शिवशंकर वारा प्रसाद है| उनकी मां को उनका नाम बदलने की सलाह दी गई थी जिसके बाद उनकी माँ ने उनका नाम कोनीडेला शिवशंकर वारा प्रसाद से बदलकर चिरंजीवी रखा गया| चिरंजीवी का परिवार हनुमानजी का भक्त है|

राजनीति में भी हैं सक्रीय

 

चिरंजीवी ने ना सिर्फ फिल्मों में अपना नाम कमाया बल्कि साल 2008 में उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया था| उन्होंने अपनी प्रजा राज्यम पार्टी बनाई| जिसके बाद में उनकी पार्टी का कांग्रेस में विलय हो गया| यही नहीं चिरंजीवी मंत्री भी रहे है|

ये है प्रमुख फिल्में

उनकी प्रमुख फिल्मों में इंद्रा – द टाईगर, खिलाड़ी नम्बर 1, टैगोर, गैंग लीडर, अंजी जैसी फिल्में शामिल है|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।