सुपरहिट फिल्मो के बनने के बाद उनका हर जगह रिलीज होना काफी जरुरी है। साल में कई फिल्मे रिलीज होती है लेकिन बॉक्स ऑफिस कुछ ही फिल्मे अपनी छाप छोड़ जाती है। वही कुछ फिल्मों में दिखाए जाने वाले सीन्स के वजह से कई सारे विवादों का जन्म होता है। जैसे की हाल ही में रिलीज हुयी संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत। कई राज्यों में फिल्म को बैन किया गया है वही पडोसी मुल्ख पाकिस्तान में इस फिल्म को यु सर्टिफिकेट दिया गया। भले ही पाकिस्तान ने ‘पद्मावत’ को अपने देश में रिलीज करने की हरी झंडी दी हो, लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ है कि पाकिस्तान ने किसी न किसी डर की वजह से इंडियन फिल्मों को बैन किया है। इस पैकेज में हम बता रहे हैं कुछ ऐसी ही इंडियन फिल्मों के बारे में, जिन्हें पाकिस्तान ने अपने यहां बैन कर दिया ।
सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर को पाकिस्तान में बैन किया था। जी हां, बता दे कि, पाकिस्तानी सिक्युरिटी एजेंसी और इंडिया के बीच विवाद के चलते पाकिस्तान सरकार ने इस फिल्म पर बैन लगा दिया था। दरअसल फिल्म में कुछ न कुछ ऐसा था, जो पाकिस्तान के नेशनल इंटरेस्ट के अगेंस्ट था।
इस लिस्ट में दूसरा नंबर है बॉलीवुड के किंग खान का। दरअसल, शाहरुख़ खान की फिल्म जब तक है जान को पाकिस्तान ने किया था बैन। सूत्रों के मुताबिक, इस फिल्म में शाहरुख खान कश्मीर में इंडियन आर्मी के बम डिस्पोजल दस्ते के मेंबर होते हैं। इस वजह से पाकिस्तान ने इसे बैन किया । हालांकि बाद में कराची में हुए प्रीमियर में फिल्म का वेलकम किया गया।
बोल्ड सीन्स से भरी विद्या बलान की फिल्म डर्टी पिक्चर को भी पाकिस्तान में बैन किया गया। यह फिल्म सिल्क स्मिता की लाइफ पर बेस्ड थी, जिसकी वजह से इसमें कई बोल्ड सीन और डायलॉग थे। यही वजह थी कि पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने इसे बैन कर दिया।
वही बॉलीवुड की बेबो और सैफ अली खान की फिल्म एजेंट विनोद भी पाकिस्तान में हुई बैन। बता दे कि, इस फिल्म को रिलीज के कुछ दिनों पहले ही बैन किया गया था। इस फिल्म में सैफ अली खान इंडियन इंटेलीजेंस में दिखाए गए है । जबकि फिल्म के सीन में सीनियर पाकिस्तानी ऑफिसर्स को अफगानिस्तान में तालिबान का सपोर्ट करते हुए दिखाया गया ।
बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार भी इस लिस्ट में शामिल है। अक्षय कुमार की फिल्म खिलाडी ७८६ को पाकिस्तान में बैन किया था। इस फिल्म को पाकिस्तान में बैन करने की सिर्फ एक ही वजह है और वो है ७८६। जी हां, दरअसल 786 मुस्लिमों का पवित्र अंक है। ऐसे में कहीं यह फिल्म मुस्लिमों के रिलीजियस सेंटीमेंट (धार्मिक भावना) को हर्ट न करे। इसके चलते खिलाडी ७८६ को बैन कर दिया गया।
फरहान अख्तर की फिल्म भाग मिल्खा भाग भी हुई थी पाकिस्तान में बैन। यह फिल्म इंडियन एथलीट ‘फ्लाइंग सिख’ मिल्खा सिंह पर बेस्ड थी। दरअसल फिल्म में भारत पाकिस्तान का बटवारा दिखाया गया है। जबकि भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के दौरान मिल्खा सिंह के फैमिली मेंबर्स की हत्या कर दी जाती है। हालांकि बाद में फिल्म से बैन हटा दिया गया।
रोहित शेट्टी की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस ने जहा सबको हसाया वही पाकिस्तान में फिल्म ने बैन किया। जबकि इस फिल्म में किसी भी तरह के सीन्स नहीं थे जिसपर पाकिस्तान को कई आपत्ति हो सकती थी। इसके बावजूद फिल्म को बैन किया गया। बता दे कि, पाकिस्तान के डिस्ट्रीब्यूटर्स नहीं चाहते थे कि ईद पर कोई इंडियन फिल्म यहां रिलीज हो, क्योंकि पाकिस्तान में इस साल पहले से ही ईद पर चार फिल्में रिलीज हुई थीं। हालांकि शाहरुख की इस फिल्म को चेन्नई में परमानेंट बैन नहीं किया गया।
खैर, सलमान, शाहरुख़ खान से लेकर कई स्टार्स की फिल्मे पाकिस्तान में बैन की गयी। जबकि ऐसे बैन फिल्मो को लेकर होते ही रहेंगे। फिरर चाहे वजह कुछ भी हो। हालांकि, आपके हिसाब से यह बैन लगाना कितना सही और गलत है और क्यों यह आप जरूर बताइये , नीचे कमेंट्स करिए