एकता कपूर के अपकमिंग शो ‘कसौटी जिंदगी की- 2’ को लेकर दर्शकों में भी सीरियल को देखने की चाह बढ़ रही है। जहाँ अनुराग के किरदार का खुलास होना अभी बाकी है वहीं प्रेरणा के रोल में धमाका करने आ रही है एरिका फर्नांडिस। एरिका फर्नांडिस कसौटी जिंदगी की २ इस सीरियल में पुरानी प्रेरणा यानि की श्वेता तिवारी के नक़्शे कदम पर चलने के लिए तैयार है। ऐसे में एरिका फर्नांडिस से हिंदी रश डॉट कॉम की सहयोगी वेबसाइट पिंकविला से एक्सक्लूसिव बातचीत की। देखिए बातचीत के कुछ अंश…..
सवाल – उस क्षण को याद करें जब आपको बताया गया था कि आप प्रेरणा की भूमिका निभाएंगी ?
एरिका – जब मुझे बताया गया कि मैं प्रेरणा का किरदार निभाऊंगी, तब मुझे श्वेता तिवारी काले सलवार और लाल दुपट्टे में याद आयी। तब मैंने खुद सोचा कि यह एक अलग अनुभव होगा और एक व्यक्ति को चित्रित करेगा जो एक के साथ नहीं हो सकता वह व्यक्ति जिसके साथ रहना चाहता है। मेरी भावनाएं पूरी तरह से अलग हो गयी है। वहीं इस किरदार को निभाना मेरे लिया काफी चुनौतीपूर्ण रहेगा।
सवाल – आपकी पहली प्रतिक्रिया क्या थी जब एकता कपूर ने आपको कहा होगा कि, “एरिका, तुम मेरी प्रेरणा हो”?
एरिका – मुझे पहली बार मिडिया से पूछा गया कि, क्या आप कसौटी कर सकती है ? उस समय मैं इस शो में कहींपर भी नहीं थी। हालाँकि, बालाजी का में हिस्सा थी लेकिन वह एक दूसरा प्रोजेक्ट था जबकि इसी प्रोजेक्ट के लिए में मॉक टेस्ट करने के लिए गयी थी। इसी दौरान एकता मैम ने मुझे देख लिया….. और उन सुनहरे शब्दों को कहा….. ”मुझे मेरी प्रेरणा मिल गई” और यह मेरे कानों में एक संगीत जैसे था।
सवाल – आप प्रेरणा और श्वेता तिवारी के नक़्शे कदम पर चलने के लिए कितने उत्साहित और घबराए हुए है ? क्या आप श्वेता तिवारी से होनेवाली तुलना के चिंतित होंगे ?
एरिका – इस करैक्टर के लिए मैं नर्वस नहीं बल्कि काफी ज्यादा एक्सीटेंड हूँ। हां, दोनों में तुलना निश्चित रूप से की जाएगी। लेकिन मैं बस इतना कहूंगा कि वह कल की प्रेरणा थी और मैं आज की प्रेरणा हूं और दोनों को याद किया जा रहा है और कभी नहीं भूलेगा।
सवाल – प्रेरणा के किरदार के लिए एरिका का कितना योगदान है ?
एरिका – हमेशा अपने किरदारों का हिस्सा रही है जो उन्होंने निभाए हैं। तो, इस मामले में भी यही होनेवाला है। यह भी इसलिए है क्योंकि मैं इस किरदार को सच्चाई से और संबंधित बनाना चाहती हूँ क्योंकि आगे जाकर कोई लड़की प्रेरणा में खुदको महसूस करेगी।
इस भूमिका के लिए एक एक्टर के तौर पर आपने क्या तैयरियां की ?
एरिका – जैसे ही मैंने शो साइन किया, मैंने जाकर ओरिजिनल शो देखा।
सवाल – यह शो दोबारा बनाया जा रहा है, तो हमे इसमें कुछ एक जैसा दिख रही है तो इस बार क्या अलग होने जा रहा है ?
एरिका – इन शार्ट……. यह साल २०१८ की कसौटी होगी।
सवाल – बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ आप पहली बार जुडी है, शो से आपकी अपेक्षाएं क्या हैं?
एरिका – खैर, जैसे आपने कहा कि यह मेरा शोपहला है। इसलिए, मैं इसके बारे में बहुत उत्साहित हूं। बस फिल्मांकन शुरू करने के लिए तत्पर हैं।
सवाल – सोनाक्षी बोस [कुछ रंग प्यार के ऐस भी] से अब प्रेरणा तक, आपको कैसे लगता है कि आप एक अभिनेत्री के रूप में उभरे हैं?
एरिका – मुझे नहीं पता। मुझे आमतौर पर बताया जाता है। फिर मैं वापस जाने का सोचती हूँ। कुछ महीनो या एक साल पहले और अब के मेरे प्रदर्शन के बीच अंतर देखती हूँ। जबकि मैं कभी कभी टैब खोलकर रखती हूँ, जिसमें टेलीकास्ट हुए शो देखती हूँ, जिसमे मैं यह देखती हूँ कि, में कहा और अच्छा कर सकती हूँ।
सवाल – प्रेरणा के अलावा, आप किस भूमिका को कसौटी ज़िंदगी की से पुनर्जीवित करना पसंद करेंगे?
एरिका – कोई नहीं। बस प्रेरणा (मुस्कान)
सवाल – क्या आप घबराए हुए हैं यदि आप और पुरुष लीड (अभी भी अनुमान लगाए जा रहे हैं) सीज़ेन खान के साथ श्वेता तिवारी और सुजैन खान जैसी केमिस्ट्री बना सकते है ?
एरिका – मुझे अभी तक पुरुष लीड के बारे में पता नहीं है, लेकिन जो भी यह है, मुझे यकीन है कि हम दोनों इसे सर्वश्रेष्ठ शॉट देने जा रहे हैं। जबकि सीरियल में वही जादू बनाने की कोशिश करेंगे अगर बहुत अच्छा नहीं हुआ तो।
सवाल – कसौटी दो प्रेमियों की एक कहानी है जिनके नसीब में मिलना नहीं है। क्या आप इस तरह की दुखद प्रेम कहानियों पर विश्वास करते हैं? आपके लिए प्यार का क्या मतलब है?
एरिका – ये बातें होती हैं। यह वास्तव में काफी आम है। बस बहुत पता नहीं है। लेकिन हम अभिनेता यह कह सकते हैं क्योंकि जब प्रशंसकों हमारे पास आते हैं और हमें बताते हैं कि वही उनके साथ हुआ है और वे पात्रों से कैसे संबंधित हो सकते हैं, तो हम जानते हैं कि वास्तविक जीवन में वास्तव में यह कितना होता है।
वीडियो में देखिए एरिका का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू…