संजय दत्त की माँ बनने पर मनीषा कोइराला ने दिया बड़ा बयान

संजय दत्त की माँ का किरदार निभाएंगी मनीषा कोइराला, ऐसी कहीं बात

संजय दत्त की माँ बनने पर मनीषा कोइराला ने दिया बड़ा बयान

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री मनीषा कोइराला जल्द ही अभिनेता संजय दत्त की बयोपिक फिल्म ‘संजू’ में नजर आने वाली हैं। जिसके चलते वह लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म में मनीषा अभिनेता संजय दत्त की माँ यानि मशहूर अभिनेत्री नरगिस दत्त की भूमिका में होगी। अपने इस किरदार के बारे में मनीषा का कहना हैं कि दिग्गज अदाकारा नरगिस की भूमिका निभाना उनके लिए सम्मान की बात है। मनीषा कोइराला ने शनिवार को मुम्बई में डॉक्टर यूसुफ मर्चेंट की मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित किताब ‘हैप्पी नेस’ के विमोचन समारोह में पहुंची थी। इस मौके पर वह मीडिया से मुखातिब हुई और जब उनसे पूछा गया कि क्या वो कभी मानसिक तनाव से गुजरी हैं, तो उनका कहना था, उतार चढ़ाव हर किसी की जिंदगी में आते हैं। मेरी जिंदगी में भी आए हैं, मगर अब मुझे इन हालातों से निपटना बखूबी आता है।

संजू’ अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर आधारित है। यह राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित और लिखित है और विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्मित है। फिल्म में रणवीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार निभाया है। यह फिल्म 29 जून को रिलीज होगी। इसमें अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, परेश रावल, मनीषा कोइराला, जिम सरभ, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, दीया मिर्जा और करिश्मा तन्ना प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म के पोस्टर्स और टीजर रिलीज कर दिए गए हैं | इसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया है टीजर और पोस्टर्स देखने के बाद फैंस का कहना है कि इस फिल्म में रनबीर कपूर हू-ब-हू संजय दत्त जैसे नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही टीजर में जितने भी डायलॉग हैं वो फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता बढ़ाने वाले हैं। इसमें रणबीर कहते हैं, पुलिस वालों ने झापड़ मारा, अंडरवर्ल्ड ने सुपारी निकाला, मैंने घड़ियां भी पहनीं और हथकड़ियां भी, 308 गर्लफ्रेंड्स थीं और एक AK47 आखिर में वो कहते हैं, ”देवियों और सज्जनों, कुर्सी की पेटी बांध लीजिए मौसम बिगड़ने वाला है।

मनीषा वतारे :Journalist. Perennially hungry for entertainment. Carefully listens to everything that start with "so, last night...". Currently making web more entertaining place.