गणतंत्र दिवस के अवसर पर देखिये देशभक्ति का ज़ज्बा जगाती ये बॉलीवुड फिल्में

गणतंत्र दिवस पर देखिये ये फिल्में

  |     |     |     |   Updated 
गणतंत्र दिवस के अवसर पर देखिये देशभक्ति का ज़ज्बा जगाती ये बॉलीवुड फिल्में
गणतंत्र दिवस पर देखिये ये फिल्में

बॉलीवुड में की ऐसी फिल्में बनी हैं जो हमें हमारी आजादी के लिए किये गए जंग को बताती हैं| इन फिल्मों में हमारी आज़ादी को लेका किये गए संघर्ष को बखूबी बयान किया गया है| हमारे देश में दो मौके ऐसे आते हैं जब हम देशभक्ति से लबरेज़ महसूस करते हैं एक्ट की भावना हमारे मन में हो जाती हैं उन्ही मौकों में से एक है गणतंत्र दिवस! आइये आपको बताते हैं कुछ ऐसी ही फिल्में जो आज आप छुट्टी के दिन देख सकते हैं-

शहीद- 1965

1965 में आई फिल्म ‘शहीद’ भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर बनी हुई थी| भगत सिंह के जीवन पर बनी फिल्मों में से एक यह फिल्म सर्वश्रेष्ठ है| इस फिल्म के साथ एक मजेदार बात यह है कि इसकी कहानी लिखने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद भगत सिंह के साथी बटुकेश्वर दत्त ने लिखी थी| एक्टर मनोज कुमार ने इस फिल्म में शहीद भगत सिंह का किरदार निभाया था| बॉलीवुड में देशभक्ति पर बनी फिल्मों में से यह फिल्म शानदार है|

आनंद मठ- 1952
1952 में रिलीज़ हुई इस फिल्म का विषय बंकिम चंद्र चटर्जी के नॉवल पर आधारित था| यह फिल्म हमें संन्यासी क्रांतिकारियों की आजादी की लड़ाई का गाथा था| यह तब की कहानी थी जो 18वीं शताब्दी में अंग्रेजों के खिलाफ हुई थी| इसी फिल्म में पहली बार वन्दे मातरम गुनगुनाया गया था|

बॉर्डर- 1997
‘संदेशे आते हैं’ फिल्म ‘बॉर्डर’ का जब भी ये गाना आपके कानो में गूंजता है तो देश को मिली मुश्किलभरी आज़ादी जरुर याद आ जाती है| यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित थी| इस फिल्म में इस युद्ध को इतने भावात्मक तरीके से दिखाया गया है कि आपके आंसू नहीं रुकेंगे साथ ही साथ अआप्को अपनी आज़ादी की कीमत भी पता चल जायेगी| कोई बाप , कोई बेटा तो कोई पति ही होता है जो बोर्डर पर लड़ाई करते हैं|

उपकार- 1967
1967 में आई फिल्म ‘उपकार’देशभक्ति से लबरेज़ फिल्म है| इस फिल्म में ‘जय जवान, जय किसान’ के नारे को बुलंद किया गया है| फिल्म की कहानी राधा और उसके दो पुत्रों भारत व पूरन की कहानी है|राधा एक गरीब ग्रामीण महिला होती है जो अपने बच्चों को पढ़ा लिखा देखना चाहती थी लेकिन वो ऐसा करने में सफल नहीं हो पाती है| जिसकी वजह होती है उसकी गरीबी| फिल्म में आजाद भारत की गरीबी को दर्शाया गया है|

मंगल पांडे: द राइजिंग- 2005
फिल्म ‘मंगल पांडे: द राइजिंग’ क्रांतिकारी मंगल पांडे की जिंदगी और उनके संघर्षों के आसपास की गाथा है| मंगल पांडे एक क्रन्तिकारी थे जिहोने झाँसी की रानी की सहायता भी की थी| वो अंग्रेजों के खिलाफ एक विद्रोही बनकर उभरे|

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags:

Leave a Reply